महू, कोटा बूंदी क्षेत्र में रजक समाजजनों की बस नदी में गिरने से बस में सवार 24 लोगो की मृत्यु हो गई थी।इस हृदय विदारक त्रासदी हेतु आयोजित श्रद्धांजिल सभा एवम उन्ही के परिवार के लोगो से मिलने के लीये अखिल धोबी महासंघ के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार कनॉजिया, मार्गदर्शक राजेन्द्र अहिरे,सर्व रजक समाज के राष्ट्रीय संयोजक कैलाश कनॉजिया, एवम बहुज समाज पार्टी के जोन प्रभारी भोपाल , सागर के मनोज रजक एवम राकेश वर्मा पहुचे एवम शोक संतप्त परिवार से मिलकर सांत्वना प्रेषित की।सभा मे राजस्थान के मुख्य मंत्री श्री अशोक गहलोत , एवम हजारो की संख्या सामाजिक बंधु उपस्थित थे।
बूंदी बस दुर्घटना की, हुतात्माओं को श्रद्धांजलि
addComments
एक टिप्पणी भेजें