भोपाल संभागायुक्त श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने संभाला नगर निगम प्रशासक का कार्यभार

शासन की प्राथमिकताओं सहित शहर को शुद्ध पेयजल  की उपलब्धता एवं आमजन की समस्याओं का निराकरण हमारी प्राथमिकता है

भोपाल, 19 फरवरी 2020, भोपाल संभागायुक्त श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने बुधवार को नगर निगम भोपाल की प्रशासक का पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर श्रीमती श्रीवास्तव ने समाचार माध्यमों के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि शासन की प्राथमिकताओं सहित शहर में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता और आमजन की समस्याओं का निराकरण हमारी प्राथमिकता है। प्रशासक श्रीमती श्रीवास्तव ने निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता की उपस्थिति में निगम अधिकारियों से प्रचलित योजनाओं/कार्यों की अद्यतन स्थिति व प्रस्तावित कार्यों, राजस्व वसूली आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की और स्वच्छ भारत मिशन सहित शहर में होने वाले आयोजनों आदि पर निगम द्वारा किए गए कार्यों व अधिकारी, कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना भी की।


प्रशासक श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने आई.एस.बी.टी. स्थित निगम कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। श्रीमती श्रीवास्तव ने इस मौके पर कहा कि भोपाल शहर अत्यन्त सुंदर शहर है इसको और अधिक सुुुुुंदर बनाने के प्रयास किए जायेंगे। श्रीमती श्रीवास्तव ने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यों में नगर निगम से संबंधी मामलों का निराकरण कर समय सीमा में कार्य पूर्ण कराए जायंेगे साथ ही अन्य कार्यों की व्यवहारिक कठिनाईयों को दूर करते हुए इन्हें शीघ्रता से पूर्ण कराया जाएगा। प्रशासक श्रीमती श्रीवास्तव ने नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों की तारीफ करते हुए कहा कि हमारी टीम बहुत अच्छी टीम है और हम शहर में जनसुविधा एवं विकास को और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित करायेंगे।


इससे पहले प्रशासक श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने निगम अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी विभागों के अंतर्गत प्रचलित/प्रस्तावित कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता व विभिन्न विभागों के प्रभारी अपर आयुक्तों व अन्य अधिकारियों ने जानकारी से अवगत कराया। इससे पहले आई.एस.बी.टी. कार्यालय पहुंचने पर निगम आयुक्त श्री दत्ता सहित अपर आयुक्तगण सर्वश्री कमल सोलंकी, मेहताब सिंह गुर्जर, मयंक वर्मा, राजेश राठौड, पवन सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने प्रशासक श्रीमती श्रीवास्तव का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। श्रीमती श्रीवास्तव ने निगम कार्यालय व परिषद सभागृह का भी अवलोकन किया।


टिप्पणियाँ