इंदौर के पत्रकार गौरव गुप्ता अपने मित्र के साथ मासिक पत्रिका राजधानी लाइव का वितरण करने अलीराजपुर दौरे पर गए थे। जहां पर शराब माफियाओं के कुछ गुण्डे उनके पीछे पड़ गए। गौरतलब है कि इसी माह की पत्रिका में अलीराजपुर के शराब माफिया के खिलाफ गुप्ता ने एक विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित की है। यह भनक लगने पर शराब माफिया ने अपने गुण्डे पत्रकार के पीछे लगा दिए। अपनी जान बचाने के चक्कर में गौरव गुप्ता अपनी क्रेटा कार से भागे, इसी बीच हड़बड़ाहट में सड़क दुर्घटना कर बैठे। घटनास्थल पर शराब माफिया के गुण्डों ने उन्हें घेर कर मारपीट की तथा उनकी कार को तहस-नहस कर दिया। गुप्ता किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाते हुए भाभरा थाने में पहुंचे। विस्तृत समाचार की प्रतिक्षा है।
अलीराजपुर में शराब माफियाओं द्वारा इंदौर के पत्रकार पर जानलेवा हमला... गुंडों से बचने में हुआ एक्सीडेंट
addComments
एक टिप्पणी भेजें