आरपीएफ ने चेकिंग के दौरान तीन युवको को गिरफ्तार कर उनके पास से सांभर के सींग बरामद किये

वन विभाग के सुपुर्द किया गया मामला, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट इटारसी की शानदार कार्रवाई


पश्चिम मध्य रेल्वे भोपाल मंडल के इटारसी जंक्शन मे इन दिनो आरपीएफ जहा अवैध वेंडरो के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है वही कुछ सराहनीय कार्य भी कर रही है ।इसी श्रंखला मे आज आरपीएफ पोस्ट इटारसी थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार के मार्गदर्शन में आरपीएफ टीम ने तीन संदेही युवको को गिरफ्तार कर उनके पास से सांभर के सींग बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है । सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज आरपीएफ ने तीन युवको से सांभर के सींग जब्त कर उनके विरुद्ध कार्रवाई कर वन्य विभाग के सुपुर्द किया गया ।तत्सबंध मे आरपीएफ थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि  मामला इस प्रकार है कि दिनांक 09/02./2020 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट इटारसी के प्रधान आरक्षक हीरा सिंह यादव बैगेज स्कैनर ड्यूटी पर तैनात थे। इस   दौरान तीन व्यक्ति प्रधान आरक्षक  को देखकर घबरा कर भागने लगे जिनको हीरा सिंह द्वारा पकड़कर पोस्ट पर लाया गया एवं उनकी बैग की तलाशी लेने पर बैग में सांभर के दो सिंग मिले जिनके बारे में पूछताछ करने पर उनके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया । पूछताछ करने पर तीनों व्यक्तियों ने अपना नाम गुलाब सिंह पुत्र राम भवन उम्र 22 वर्ष निवासी- नोदिया उपरहार जिला इलाहाबाद UP लव-कुश पुत्र रामभवन उम्र 23 वर्ष निवासी नोदिया उपरहार जिला इलाहाबाद UP घनश्याम पुत्र लाल बहादुर उम्र 25 वर्ष निवासी नोदिया उपरहार जिला इलाहाबाद UP बताया बाद उक्त तीनों व्यक्तियों को मामला वन विभाग से संबंधित होने के कारण वन विभाग के श्री सुकुमार सिंह उईके उपवन क्षेत्रपाल बागदेव चौकी प्रभारी इटारसी को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया। आरपीएफ की इस कार्रवाई की सर्वत्र सराहना की जा रही है ।


 


टिप्पणियाँ