32.50 लाख उपभोक्ताओं को दे रहे सस्ती बिजली

32.50 लाख उपभोक्ताओं को दे रहे सस्ती बिजली


-इंदौर जिले में 4.40 लाख, उज्जैन में 3.10 लाख लाभान्वित


-मप्रपक्षेविविकं ने दी जनवरी में बिजली उपयोग पर 120 करोड़ की सब्सिडी


इंदौर। प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली इंदिरा गृह ज्य़ोति योजना का मालवा और निमाड़ के सभी 15 जिलों में प्रभावी क्रियान्वयन हो रहा है। जनवरी में उपयोग की गई बिजली पर फरवरी में जारी  घरेलू बिलों में 32.50 लाख बिल इंदिरा गृह ज्योति योजना में शामिल हुए है। इन बिलों के उपभोक्ताओं को कुल 120 करोड़ की सबिस्डी जारी की गई है। जनवरी में उपयोग पर बिजली बिल में प्रति उपभोक्ताअधिकतम सब्सिडी 513 रूपए प्रदान की गई।


मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक श्री विकास नरवाल ने बताया कि जनवरी में उपयोग की गई बिजली के बिल फरवरी में जनरेट हुए है। जनवरी माह में लगभग 32.50 लाख घरेलू उपभोक्ताओं की रीडिंग 150 यूनिट या उससे कम दर्ज हुई है। इन सभी उपभोक्ताओं को पहले सौ यूनिट तक बिजली का बिल 100 या उसके कम राशि का जारी किया गया है। 150 तक रीडिंग होने पर भी पहले 100 यूनिट तक बिजली 1 रूपए प्रति यूनिट की दर से मिलती है, इसके बाद प्रचलित दर से शेष 50 यूनिट की राशि जोड़कर बिल जारी किया जाता है। श्री नरवाल ने बताया कि पिछले माह की खपत के आधार पर जारी बिलों में कुल 120 करोड़ की सब्सिडी दी गई है, उपभोक्ताओं को अधिकतम 513 रूपए तक की सब्सिडी जारी की गई। जिन उपभोक्ताओं को इंदिरा गृह ज्य़ोति योजना का लाभ दिया जा रहा है, उनके बिल पृथक रंग यानि हल्के पीले जारी किए गए है।


किस जिले में कितने लाभार्थी


इंदौर जिला    4.50 लाख


उज्जैन जिला  3.10 लाख


धार जिला     2.95 लाख


खरगोन जिला  2.87 लाख


टिप्पणियाँ