सईद नादाँ, बेगमगंज
एसडीएम सौरभ मिश्रा के द्वारा आज स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। नगर के सीएम राइज प्राइमरी स्कूल गंभीरिया का औचक निरीक्षण किए जाने पर छात्रों की संख्या के मद्देनजर कक्षाओं में स्थान कम होने पर बीईओ एवं बीआरसी को फर्नीचर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस स्कूल में 205 विद्यार्थियों पर 6 शिक्षक पदस्थ मिले। प्रधानाध्यापक ममता साहू को स्कूल की बेहतरीन साफसफाई , अच्छी पढ़ाई के साथ सभी शिक्षकों को समय पर उपस्थित रहने और जाने के भी निर्देश दिए। ग्रामीण अंचल के महुआखेड़ा कला गांव में बीआरसी अर्जुनसिंह सिसोदिया को साथ लेकर पीएमश्री हाई स्कूल महुआखेड़ा का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने देखा कि स्कूल में कक्षा 1 से 10 वीं तक दर्ज विद्यार्थियों 336 पर पदस्थ 13 शिक्षकों में एक हिंदी शिक्षक लालजी शर्मा 2 जुलाई से एवं कम्प्यूटर स्ट्रेक्चर श्रीमती भावना करण भी 1 जुलाई से मेडिकल अवकाश पर मिले। स्कूल में 8 नियमित शिक्षक एवं 5 अतिथि शिक्षक पदस्थ है , फिर भी हिंदी विषय पढ़ाने एवं कम्प्यूटर चलाने वाला कोई नहीं होने पर पदस्थ शिक्षकों में से ही किसी एक को हिंदी पढ़ाने के लिए तैनात करने के निर्देश प्राचार्य नंदलाल बरकरे को देते हुए व्यवस्था सुधारने एवं नियमित पढ़ाई सहित विद्यार्थियों से मोबाइल छोड़ने के लिए प्रेरित करते हुए ई-उपवास का संकल्प दिलाने के बाद उनसे पढ़ाई के संबंध में भी चर्चा की ।
इसके अतिरिक्त स्कूल मैदान एवं छात्राओं के लिए टॉयलेट व कक्षाओं की भी नियमित सफाई कराने के निर्देश के साथ विद्यार्थियों को खाली समय में सभी न्यूज पेपर उपलब्ध कराने की बात करते हुए कहाकि अखबारों को पढ़ने की आदत से बच्चों में मोबाइल की आदत छूटेगी ओर उनकी जनरल नॉलेज बढ़ेगी।
ग्राम ध्वाज में आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण में भोजन में मोटी रोटी के स्थान पर पतली ओर अच्छी सिकी हुई रोटी देने , पेयजल व्यवस्था करने एवं केंद्र पर टीवी उपलब्ध है लेकिन बिजली नहीं होने पर बिजली की व्यवस्था कराने के भी निर्देश देते हुए कार्यकर्ता एवं सहायिका को समय पर सभी दर्ज बच्चों को सुरक्षित केंद्र पर लाने और छोड़ने की व्यवस्था करने को कहा।
एसडीएम सौरभ मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार अब समय -समय पर सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के औचक निरीक्षण किए जाएंगे ताकि व्यवस्था चाकचौबंद रहे और विद्यार्थियों को समय पर अच्छी शिक्षा मिल सके।
फोटो - महुआखेड़ा गांव में पीएमश्री स्कूल का औचक निरीक्षण करते हुए एसडीएम सौरभ मिश्रा ।
addComments
एक टिप्पणी भेजें