खेत में बिछे करंट से युवक की मौत , साक्ष्य छुपाने खेत मालिक ने पड़ोसी के कुएं में फेंका शव


सईद नादाँ, बेगमगंज

               मानपुर गांव में एक किसान सरजू अहिरवार द्वारा अपने खेत में ककड़ी - भुट्टे लगाए थे। जिसने फसल को जानवरों से बचाने के चक्कर में खेत फेंसिंग में तार बिछाकर करंट प्रवाहित कर दिया।  

गांव का एक 25 वर्षीय युवक गोविंद जाटव पिता शिवदीन जाटव चोरी से ककड़ी -भुट्टे तोड़ने उस खेत में गया और करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

जिसके शव को देखकर खेत मालिक सरजू अहिरवार घबरा गया, उसने अपने पुत्र लक्ष्मण अहिरवार के सहयोग से पड़ोसी किसान लाल साहब पटेल के खेत में बने हुए गहरे कुएं में चुपचाप मृतक गोविंद जाटव के शव को रस्सी , टाबिल , तारों एवं पत्थर से बांधकर पटक दिया और अपने घर आ गए। ओर दो दिन तक घटना को छुपाएं रखा।

सब इंस्पेक्टर राजकुमार चौधरी ने बताया कि जब मृतक गोविंद जाटव दिन से रात तक घर नहीं आया तो उसके भाई श्याम लाल जाटव ने दिनांक 4 सितंबर को थाने आकर गुम इंसान कायम कराया। तब से पुलिस उसकी खोजबीन में लगी हुई थी।

इस बीच 6 सितंबर को श्यामलाल जाटव एवं परिजनों ने आरोपित सरजू अहिरवार के खेत से लाल साहब लोधी के खेत तक कीचड़ में पांवों के निशान देखकर शंका व्यक्त की कि उसके भाई को लोगों ने सरजू के खेत में जाते हुए देखा था , फिर उसके बाद वो नजर नही आया तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी।

सब इंस्पेक्टर राजकुमार चौधरी एवं एएसआई राधेश्याम रघुवंशी , होमगार्ड्स रामकिशन व राजकुमार शर्मा की टीम ने ग्रामवासियों के सहयोग से उसकी तलाश की तो एक घण्टे की मशक्कत के बाद शनिवार की शाम करीब 6 बजे कुएं में भरे 20 फिट गहरे पानी के अंदर से उसके शव को निकालने में सफलता पाई।

पुलिस ने आरोपित सरजू अहिरवार पिता बालमुकुंद अहिरवार 50 वर्ष एवं उसके पुत्र लक्ष्मण अहिरवार पिता सरजू अहिरवार 20 वर्ष के विरुद्ध बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्जकर पिता - पुत्र को हिरासत में ले लिया है। 

आज रविवार को दोपहर में मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

फोटो - बेगमगंज घटना के आरोपित पिता - पुत्र पुलिस हिरासत में ।

टिप्पणियाँ