सईद नादाँ, बेगमगंज
आज अपनी प्रिय शिक्षिका श्रीमती अलका महेन्द्रपाल सिंह यादव के सेवानिवृत्त होने पर शाला के विद्यार्थी भावुक हो गए और उन्होंने शाला के अन्य शिक्षक -शिक्षिकाओं के साथ मिलकर एक भव्य समारोह में उन्हें भावभीनी विदाई देते हुए बड़ी संख्या में उपहार एवं स्मृतिचिन्ह भेंट किए।
प्रधानाचार्य प्रीति गौर के मुख्य अत्थित में हुई भव्य विदाई में उन्होंने सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती अलका यादव के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आपकी प्रथम नियुक्ति करीब 44 साल पहले उप-शिक्षक के पद पर शा.प्रा .शाला दीवटिया ( औबेदुल्लागंज ) में हुई , दूसरी सहायक शिक्षक के पद पर शा. कन्या प्रा.शाला गंभीरिया एवं अंतिम पदस्थापना उच्च श्रेणी शिक्षक एकीकृत शा.मा . शाला बेगमगंज में होने के बाद आज वो अपने शासकीय दायित्व से विराम ले रही है। आज खुशी के साथ बिछड़ने का भी गम है। लेकिन आपसे भावात्मक जुडवा बना रहेगा।
श्रीमती अलका महेन्द्रपाल सिंह यादव ने आभार के साथ साथी शिक्षक -शिक्षिकाओं , विद्यार्थियों एवं परिवार के समर्थन एवं मार्गदर्शन से जीवन के इस शानदार ओर जानदार पड़ाव तक लाने के लिए कृतज्ञता प्रकट की।
शिक्षाविद राजेन्द्र शिल्पकार , बहादुर सिंह ठाकुर , सुदीप श्रीवास्तव , फिरदौस खान , ममता ठाकुर , उर्मिला नेमा , चंचल बलैया , शकुंतला पाटकर , स्नेहलता जैन , सरिता ठाकुर ,सुरेश रैकवार इत्यादि सहित भारी संख्या में शाला के छात्र एवं छात्राओं ने पुष्वगुच्छ एवं शाल श्रीफल से स्वागत किया। नगर के इतिहास में पहली बार किसी शिक्षक द्वारा अपनी ओर से शाला के सभी स्टॉफ एवं विद्यार्थियों को स्वल्पाहार एवं रिटिंग गिफ्ट देकर आभार प्रदर्शन किया गया ।
फोटो - सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती अलका यादव का विदाई समारोह ।
addComments
एक टिप्पणी भेजें