उत्कर्ष पराशर बने एबीवीपी के अध्यक्ष, नवीन कार्यकारणी गठित

 


सईद नादाँ, बेगमगंज

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई की नवीन कार्यकारिणी का गठन जिला संयोजक शुभम सेन की अध्यक्षता में संपन हुआ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बेगमगंज की एक बैठक दशहरा मैदान स्थित मंगल भवन में आयोजित की गई। 

बैठक में पुरानी कार्यकारिणी को भंग करके सर्वसम्मति से अध्यक्ष उत्कर्ष पाराशर एवं मंत्री नवलेश साहू सहित नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई।

 जिला संयोजक शुभम सेन द्वारा नए कार्यकारणी के कार्यकताओं को उनके दायित्व एवं आयामों के बारे में जानकारी दी गई।

 इसमें उत्कर्ष पराशर को नगर अध्यक्ष एवं नवलेश साहू को नगर मंत्री बनाया गया । नव नियुक्त अध्यक्ष पराशर एवं मंत्री साहू ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन के वरिष्ठजनों एवं विद्यार्थियों द्वारा जो जिम्मेदारी हमें सौंपी है , हम उस पर पूरी तरह खरे उतरने के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से परिषद से नवीन सदस्यों सहित सभी पुराने सदस्यों को जोड़ेंगे ओर नगर की प्रत्येक शैक्षणिक संस्था के विद्यार्थियों से जीवंत संपर्क करके उन्हें 

साथ जोड़ने का प्रयास किया जाएगा और आगामी वर्ष में कार्य विस्तार की दृष्टि से अभाविप बेहतरीन काम करेगी। नए नगर के हर स्कूल और कॉलेज तक अभाविप पहुंचेगी और छात्र हित में काम करेगी।

फोटो - अभाविप की नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का ।

टिप्पणियाँ