सईद नादां, रायसेन
जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर आज मंगलवार की दोपहर करीब 4 बजे उदयपुरा तहसील के ग्राम रोसरा में एक किसान के खेत में धान रोपने के लिए आए मजदूरों में से 4 मजदूर करंट की चपेट में आ गए । दो की घटनास्थल पर मौत हो गई और दो गंभीर रुप से झुलस गए इनमें से एक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना के संबंध में किसान वरुण त्रिपोलिया ने पुलिस को बताया कि धान लगा रहे मजदूरों ने देखा कि खेत में गाय का झुंड आ गया है तो उन्हें भगाने के लिए राममोहन अहिरवार गया था, जिसके करंट की चपेट में आने से तीनों उसे बचाने गए थे। और ये दुखद हादसा हो गया।
उदयपुरा थाना प्रभारी जसवंत सिंह के अनुसार धान रोपण के लिए खेत में आए मजदूरों ने देखा कि अचानक कहीं से गायों का एक झुंड खेत में आकर फसल को नुकसान पहुंचा रहा है तो उन्हें भगाने के लिए राममोहन अहिरवार 18 वर्ष गया था।
किसान द्वारा खेत में पानी का पंप चलाने के लिए लगाई गई विद्युत मोटर पंप के तार में कट होने से उसका करंट प्रवाहित होकर खेत की मेढ़ पर लगी तार फेंसिंग में आ गया था । जिसकी चपेट में वह आ गया , उसकी चीखपुकार सुनकर उसे बचाने के लिए उसका बड़ा भाई रामकृष्ण अहिरवार पहुंचा तो वह भी करंट की चपेट में आ गया।
माजरा देखकर उनके पिता हरिशंकर अहिरवार एवं ओमकार भी उनकी मदद के लिए पहुंच गए थे ओर उन्होंने दोनों को छुड़ाने की कोशिश की लेकिन राममोहन अहिरवार एवं रोसरा गांव के ओमकार 26 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई ।
जबकि गंभीर रूप से झुलस गए रामकृष्ण अहिरवार एवं हरिशंकर अहिरवार को उदयपुरा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टर ने एक घायल हरिशंकर अहिरवार की हालत चिंताजनक होने से जिला अस्पताल रेफर कर दिया है पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
addComments
एक टिप्पणी भेजें