इनर व्हील महू कैंट द्वारा नारी सशक्तिकरण की अनूठी पहल के साथ जल संरक्षण* व *पर्यावरण* *पर* *कार्यक्रम**संपन्न*


इनर व्हील क्लब महू कैंट द्वारा नारी सशक्तिकरण के अंतर्गत गृहकार्य में सहायक महिलाओं को आगे आकर अपनी प्रतिभा दिखाने के उद्देश्य से “चाँद के पार चलो” नाम से रैम्प वॉक आयोजित किया गया । क़रीब बीस प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह से इसमें भाग लिया । इसमें उम्र वाली महिलाओं ने भी उत्साह दिखाया । विजेताओं के साथ सभी प्रतियोगियों का सम्मान किया गया । निर्णायक के रूप में अनुराधा राठौर एवं मन चौधरी उपस्थित थीं ।


इसी अवसर पर प्रथम सत्र में जल संरक्षण एवं संचयन विषय पर विषय विशेषज्ञ श्री संदीप खानवलकर जी ने भूजल स्तर बढ़ाने हेतु कम खर्च के सरल घरेलू उपाय पर चर्चा की ।

पर्यावरण संरक्षण हेतु क्लब द्वारा सूती ईको टोट बैग्स का वितरण भी किया गया।


इनर व्हील प्रार्थना का वाचन हेमलता पाटीदार जी ने किया । स्वागत व स्वागत भाषण क्लब अध्यक्ष डॉ ऋचा ठाकर एवं क्लब सचिव मनीषा सोनी ने किया ।अतिथि परिचय डॉ अर्चना जैन ने दिया । कार्यक्रम के अंत में आभार पूर्व अध्यक्ष प्रतिभा चौरसिया जी ने दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ वंदना जायसवाल ने किया। सभी क्लब सदस्य कार्यक्रम में सहयोगी रहे।

टिप्पणियाँ