बेगमगंज में अवैध कॉलोनी के खिलाफ सड़कों पर उतने रहवासी, कार्रवाई की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

 


सईद नादाँ, बेगमगंज

            नगर की रामनगर स्थित एक निजी कॉलोनी लक्ष्मी नगर के रहवासियों द्वारा भारी संख्या में रैली के रूप में एसडीएम ऑफिस पहुंचकर एक ज्ञापन लक्ष्मी नगर कॉलोनाइजर्स के खिलाफ विभिन्न आरोप लगाते हुए एसडीएम सौरभ मिश्रा को एक ज्ञापन देकर कॉलोनाइजर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

 लक्ष्मीनगर कॉलोनी में प्लॉट लेकर अपने घर बनाने वालों में राघवेंद्र यादव एडवोकेट , चरण सिंह साहू ,अनूप तिवारी , सत्येंद्र गौर , ध्रुव कुमार नेमा , सुनील प्रजापति , कैलाश रैकवार , सुरेश साहू, राजकुमार साहू , दिनेश्वर साहू , शुभम कुशवाहा ,खेमचंद साहू , तिजई साहू , भगवान सिंह परिहार , भारत सिंह - घासीराम राज मास्साब , अरविंद साहू ,महेश कुमार , प्रदीप साहू , कल्लू साहू , हरिनारायण विश्वकर्मा , नारायण साहू , जीवन सिंह , सुनील शिल्पकार , दिनेश लोधी, अतुल साहू , धर्मेंद्र शाक्य , ऋषिराज तिवारी ,सुबोध जैन , गुड्डा सेन , नारायण सेन , कमलेश ठाकुर , संदीप विश्वकर्मा , दीपचंद , मनोहर , जुगल किशोर साहू , जीवनलाल साहू इत्यादि के द्वारा दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि कॉलोनाइजर्स द्वारा 10 साल पहले इस कॉलोनी के निर्माण करते समय वायदा किया था कि सुव्यवस्थित ओर विकसित कॉलोनी का सब्जबाग दिखाकर प्लाट दिए गए थे कि कॉलोनी में विद्युत व्यवस्था के साथ सड़कों एवं नालियों का निर्माण एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करके दी जाएगी । साथ ही पार्क एवं खेल मैदान जैसी सुविधाएं भी विकसित की जाएगी। लेकिन उपरोक्त कॉलोनी आज दिनांक तक अवैध कॉलोनी की श्रेणी में होकर किसी भी प्रकार की कोई भी सुविधा कॉलोनाइजर्स द्वारा यहां के रहवासियों को नहीं दी गई है ।

विद्युत विभाग के लोग आए दिन आकर छापामारी करके विद्युत कनेक्शन काटकर विद्युत चोरी का प्रकरण बनाते हैं और उन्हें परेशान करते हैं ।

इसके अतिरिक्त कॉलोनी में चारों तरफ कीचड़ मची हुई है और पानी का अभाव है। वायदे के अनुसार कोई भी सुविधा यहां के रहवासियों को नहीं दी गई है ।

 उसके बावजूद भी पंजीयक द्वारा मिली भगत से उक्त अवैध कॉलोनी के प्लाटों की रजिस्ट्री की जा रही है जबकि सरकार द्वारा अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध ठोस कदम उठाते हुए कार्रवाई की जा रही है।

 सभी कॉलोनीवासियों ने एसडीएम सौरभ मिश्रा से उपरोक्त समस्याओं का निराकरण कराया जाने के साथ संबंधित लक्ष्मी नगर कॉलोनी के मालिकों पर भी कार्रवाई करने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो वह लोग जिला मुख्यालय पर कलेक्टर के समक्ष उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी एसडीम महोदय की होगी ।

फोटो - बेगमगंज की अवैध कॉलोनी लक्ष्मीनगर कॉलोनीवासी एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए।

टिप्पणियाँ