ट्रेन की चपेट में आने से एक युवा तेंदुए की मौत



सईद नादां, रायसेन

जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर भोपाल -दिल्ली रेल्वे मार्ग पर भोपाल - दीवानगंज के बीच में समरधा रेंज क्षेत्र के भदभदा जंगल में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवा तेंदुआ की मौत हो गई।

 वनविभाग की टीम द्वारा स्थल निरीक्षण किए जाने के बाद शव का भोपाल में पीएम कराया जा रहा है।

समरधा रेंज के रेंजर शिवपाल पिपरदे ने बताया कि उन्हें आज सुबह सूचना मिली कि उनके रेंज क्षेत्र में भदभदा जंगल के रेल्वे मार्ग की पटरी के पास एक तेंदुए का शव पड़ा है तो उन्होंने वनकर्मियों की टीम के साथ स्थल निरीक्षण किया। तेंदुआ की आयु करीब दो वर्ष होगी। 

संभावना ये भी है कि जो तेंदुआ पिछले कुछ माह से इस क्षेत्र सहित जिले की सीमा सहित आसपास भी विचरण कर रहा था और क्षेत्र में पालतू मवेशियों को अपना शिकार बना रहा था। पिछले पखबाड़े एक किसान पर भी तेंदुएं ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिसे उसके पालतू कुत्ते द्वारा बचाया गया था। ये तेंदुआ वो भी हो सकता है। 

फिर भी हम लोग सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हैं और जंगल में लगाए गए सीसीटीवी के फुटेज भी चेक कर रहे हैं।

फिलहाल शव को भोपाल भेजकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

फोटो - ट्रेन की चपेट में आए मृत तेंदुए का।


 

टिप्पणियाँ