इंदौर।पंजाबी महिला विकास समिति, मध्य प्रदेश का 11वा प्रांतीय अधिवेशन महिदपुर में आयोजित किया गया। प्रांतीय अध्यक्षा वीना साहनी ने अधिवेशन की अध्यक्षता की। अशोक नगर, दमोह, कटनी, सतना, रतलाम, खंडवा, तराना, गुना, शामगढ़, बुरहानपुर, मनासा, इंदौर, उज्जैन आदि जिलों से पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।
सभी शहरों ने बैनर प्रेजेंट किया और प्रांतीय सचिव मनबीर नारंग ने विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। जहाँ सभी शहरों की विभिन्न समितियों को सामाजिक कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया। वहीं इंदौर समिति को भी दिव्यांगों की सहायता सदस्यों की बढ़ोतरी और अन्य सामाजिक कार्यों के लिये सम्मानित किया गया और मोमेंटो दिया गया तत्पश्चात सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति दी गई l प्रेमलता शर्मा और दीप्ती मल्होत्रा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया और आभार माना। जानकारी क्लब की कक्षा 10 स्वीटी टुटेजा ने दी।
addComments
एक टिप्पणी भेजें