सईद नादां, रायसेन
जिला मुख्यालय से 65 किमी दूर आलमपुर में दो दिन से बिजली गोल रहने से आज लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और करीब दो सौ. महिलाओं एवं पुरुषों समेत बच्चों ने भोपाल -सागर हाइवे पर खटिया डालकर बैठ गए , अपने ट्रैक्टर व वाहनों को आड़ा लगाकर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम करीब 3 घण्टे तक चला। इस बीच दोनों तरफ दर्जर्नों वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। तेज बारिश होने से यात्रियों में महिलाओं एवं बच्चों की बहुत फजीयत हुई जो परेशान होते देखे गए।
खबर लगते ही मौके पर एसडीएम , तहसीलदार पुलिसबल एवं बिजली विभाग के अधिकारी भी पहुंच गए और आंदोलनकारियों को बहुत देर आंदोलन खत्म करने की समझाइश दी।
आंदोलनकारियों का आरोप था कि पिछले दो दिन से बिजली नहीं होने के कारण बारिश में अंधेरा छाया है।सभी काम बंद हो गए हैं। पेयजलापूर्ति ठप है , लोग पानी को तरस रहे हैं और आंटा चक्की बंद होने से लोगों को दाल-चावल से गुजारा करना पड़ रहा है।
एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि अधिकारियों द्वारा काफी देर तक समझाइश दिए जाने के बाद कि अभी बिजली लाइन दुरुस्त कराकर ओर जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलवाकर बिजली चालू कराई जा रही है तो आंदोलनकारी मान गए और उन्होंने चक्काजाम खत्म हुआ।
addComments
एक टिप्पणी भेजें