झाबुआ के विकास उन्नति, सामाजिक सुधार और सशक्तिकरण के लिये समाज के समक्ष परिवर्तन का पथिक बनना अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्देश्य, लक्ष्य को लेकर झाबुआ पुलिस अधीक्षक श्री पद्म विलोचन शुक्ल के द्वारा "झाबुआः परिवर्तन का पथिक" पत्रिका का प्रकाशन हित, समाज में परिवर्तन के लिये संभव हुआ है। झाबुआ पुलिस सामुदायिक कार्यों के लिये कृत संकल्पित है। पुलिस प्रशासन व जनता के मध्य मधुर संबंध के साथ सद्भाव उत्पन्न हो सके इस उद्देश्य के साथ झाबुआ जिले में रक्षा सरभी कार्यक्रम भी पुलिस द्वारा आयोजित हो रहे है। जिससे आम जनता में जागरूकता उत्पन्न हो रही है।
पत्रिका- "झाबुआ : परिवर्तन का प्रतीक" के प्रकाशन की प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने झाबुआ पुलिस के प्रयास की सराहना करते हुए शुभ कामनाएँ अपने संदेश में व्यक्त की है। जनजातीय कार्य मंत्री श्री कुंवर विजय शाह, महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया तथा पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (सामीण) रेंज श्री निमिष अग्रवाल ने झाबुआ पुलिस पत्रिका प्रकाशन के कार्य की सराहना की है।
addComments
एक टिप्पणी भेजें