इंदौरवासियों को बेहतरीन घड़ियों की सौगात देने आ रही हैं कमल वॉच कंपनी

*इंदौर।* शहरवासियों को खूबसूरत और ब्रांडेड घड़ी की सौगात देने के लिए *कमल वॉच कंपनी* अपने इंदौर शहर में पहले स्टोर की शुरुआत करने जा रही है। 1969 में एबिड्स, हैदराबाद से कमल वॉच कंपनी के पहले रिटेल आउटलेट की शुरुआत हुई थी। उसके बाद से देश के अलग-अलग शहराें में कंपनी ने अपने आऊटलेट के जरिए अपने ब्रांड की पहुंच बनाई। कमल वॉच कंपनी एक परंपरा है जो समय के साथ और बढ़ती गई। वर्तमान में उनके 5 राज्यों के 10 शहरों में 50 से अधिक स्टोर खुल चुके हैं। वह अपने ग्राहकों को एक ग्राहक के रूप में नहीं, बल्कि मेहमानों के रूप में ही देखते हैं। यही कारण है कि उनके सभी स्टोर पर ग्राहकों का हमेशा से ही गर्मजोशी से स्वागत किया जाता रहा है। वह उनसे किसी ऐसे व्यक्ति के रूप में मिलते हैं जिस पर वह भरोसा कर सकते हैं। परंपरा और सम्मान की यही भावना उनके सभी आऊटलेट्स पर बखूबी दिखाई देती है। कमल वॉच की ग्राहक संतुष्टि और सम्मान को लेकर प्रतिबद्धता तीन पीढ़ियों से चली आ रही है। उनकी यही भावना ग्राहकों को उनके प्रति आकर्षित करती है। ग्राहक उस स्टोर को अपना मानते हैं और खुशी व भरोसे के साथ शॉपिंग करते हैं। 


कमल कंपनी अपने ग्राहकों के लिए 70 ब्रांडों से 5000 से अधिक शैलियों के सबसे बड़े और प्रमाणित वॉच कलेक्शन की पेशकश करती है। एमडी वेणु गोपाल तोतला ने बताया घड़ी के बेजोड़ चयन, विशेषज्ञ सेवा और मरम्मत ने ही उन्हें ग्राहकों के बीच "सर्वश्रेष्ठ घड़ी डीलर" के रूप में पहचान दिलाई है। यही परंपरा और विरासत अब हमारे शहर को भी मिलने जा रही है। डायरेक्टर वेदांत तोतला ने बताया कंपनी अपना नया स्टोर ऑर्बिट मॉल शॉप नंबर 37,38, 39 ए, वाणिज्यिक क्षेत्र, एबी रोड, पर शुरू कर रही है। 14 जून 2024 को शाम 4 बजे अभिनेत्री श्रेया कालरा द्वारा कंपनी के नए स्टोर का उद्घाटन किया । श्रेया ने अपने शहर वासियों को स्टोर विजिट करने की बात कही।

टिप्पणियाँ