अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत महू ने अभ्यास वर्ग का हुआ आयोजन

श्री राधा कृष्ण गौशाला तेली खेड़ा महू गांव में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत महू ने एक अभ्यास वर्ग आयोजित किया जिसमें महू नगर एवं महू ग्रामीण के लगभग 100 कार्यकर्ता सम्मिलित हुए । दो सत्रों मैं संपन्न इस अभ्यास वर्ग में प्रथम सत्र में ग्राहक पंचायत के मालवा प्रांत संगठन मंत्री श्री मुकेश कौशल ने संगठन का परिचय कार्यशैली एवं देश भर में ग्राहक पंचायत द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बोलते हुए बताया कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत सन् 1974 से देश में ग्राहक जागरण के माध्यम से शोषण मुक्त समाज निर्माण में कार्य कर रहा है । यह ग्राहक जागरण के साथ सरकार से ग्राहक हित मे कानून बनवाने के लिए भी कार्य किया जाता है । इसी का परिणाम है कि भारत का पहला ग्राहक कानून उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 बन सका । इस कानून में जो कमी थी या वर्तमान बाजार के स्थिति के अनुसार जो परिवर्तन की आवश्यकता थी उसे ग्राहक पंचायत के सतत प्रयासों के परिणाम स्वरूप सन् 2019 के नए कानून मे उसे दूर कर दिया गया है ग्राहक पंचायत आज देश भर के लगभग 500 जिलों में कार्य कर रहा है महू में भी एक बहुत बड़ी टीम के साथ ग्राहक पंचायत का काम चल रहा है। इसी सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहजिला पर्यावरण प्रमुख श्री अमित चौहान ने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए जन सामान्य के द्वारा किए जा सकने वाले कार्यों के बारे में चर्चा की आपने बताया कि हमेंअपने घर से किसी भी प्रकार का कचरा बाहर नहीं निकलना चाहिए पॉलिथीन की पानी को पानी की बोतल में भर कर ब्रिक्स बना ले और गीले कचरे की खाद बना कर पेड़ पौधों में उपयोग कर सकते हैं इसी प्रकार हमारे घर के लोन या टेरेस पर हम किचन गार्डनिंग बना सकते है।

   दूसरे सत्र में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री दिनकर सबनीस ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया आपने बताया कि ग्राहक पंचायत का यह स्वर्ण जयंती वर्ष चल रहा है इसके अंतर्गत कुछ विशेष बिंदुओं पर ग्राहक पंचायत कार्य कर रही है । हम विमर्शखड़ा कर रहे है कि महंगा समान आवश्यक नहीं कि अच्छा हो । लोकल सामान भी गुणवत्ता में अच्छा होता है और सस्ता भी होता है । इसी प्रकार पर्यावरण के लिए हम 50 परिवार तैयार कर रहे है जो पर्यावरण अनुकूल जीवन जी सकें।ग्राहक पंचायत के जिला अध्यक्ष श्री देवेंद्र भादव्या ने नगर की नई टीम की घोषणा की जिसमें इस प्रकार दायित्व दिए गएअखिल भारतीय ग्राहक पंचायत

           इकाई महू नगर 

1. अध्यक्ष - श्री किशोर अठवाल

2. उपाध्यक्ष - श्री राजेश बोरासी

3. उपाध्यक्ष - श्री शरद तिवारी

4. सचिव - श्री दीपक वर्मा

5. सह सचिव - श्री साहिल यादव

6. सह सचिव - श्री हरीश चौधरी

7. कोषाध्यक्ष - श्री कमल शर्मा

8. प्रचार प्रमुख - श्री सचिन मालीवाड

9. विधि प्रमुख - श्री रवि कदम

10. पर्यावरण प्रमुख - श्री मनोज इंचुरकर

11. ग्राहक मार्गदर्शन केन्द्र प्रभारी - श्री नवीन पंवार

12. छात्रावास सम्पर्क प्रमुख - श्री सुरेश जी परिहार

13. कार्यकारणी सदस्य - श्री चन्दशेखर व्यास

14. कार्यकारणी सदस्य - श्री राजा कौशल

15. कार्यकारणी सदस्य - श्री तेज कुमार राजोलिया

16. कार्यकारणी सदस्य - श्री राजकुमार कौशल  

17. कार्यकारणी सदस्य - श्री सन्तोष रियार

18. कार्यकारणी सदस्य - श्री करण पाल

20. कार्यकारणी सदस्य - श्री हरीश सोड़ानी तथा जिले की टीम में भी कुछ कार्यकर्ताओं को जोड़ा गया जो इस प्रकार है।

  *इस कार्यक्रम मे उपस्थित सभी अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं ने गौशाला गायों को सुदाना खिला कर की गौ सेवा भी करी* कार्यक्रम का संचालन श्री दीपक वर्मा एवं राजेश बोरासी ने किया। आभार श्रीकुमारन् नायर ने माना। 

इस अवसर पर गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे जिसमें सर्वश्री राधेश्याम यादव , लोकेश शर्मा , डी जी मिश्र , चन्द्रप्रकाश तिवारी , राजू खंडेलवाल , विनोद गर्ग , डॉ राजेश जौहरी , अशोक कपड़े , बृजेश अमोलिया आदि।

टिप्पणियाँ