कल बूधवार को भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर लोकतंत्र सेनानी संघ मध्यप्रदेश का प्रादेशिक सम्मेलन संपन्न हुआ।
25 जून भारत के लोकतंत्र का काला दिवस हे जिस दिन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी सत्ता बचाने के लिए संविधान का गला घोटकर आपातकाल लगाया था और मीसा कानून के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हजारों कार्यकर्ताओं सहित सभी विरोधियों को जेल में डाल दिया था।
इस काला दिवस की स्मृति में हर वर्ष 26 जून को भोपाल में प्रदेश के मीसाबंदियों का सम्मेलन होता हे।
इस वर्ष सम्मेलन को प्रदेश के लाडले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और लोकतंत्र सेनानी संघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष कैलाश जी सोनी ने संबोधित किया। दोनों वक्ताओं ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस के कुकर्मों से देश को बचाने का संकल्प भी लिया।
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए महू से वरिष्ठ कार्यकर्ता राधेश्याम यादव भी भोपाल पहुचे थे और उन्होंने प्रदेश भर से पहुंचे मीसा बंदियों से मुलाकात की तथा उनसे विभिन्न विषयों पर चर्चा भी की।
addComments
एक टिप्पणी भेजें