शेखर बुंदेला, वरिष्ठ अधिवक्ता
इंदौर/महू। महू के प्रसिद्ध समाजसेवी, वरिष्ठ भाजपा नेता और राजनीतिक विचारक अनिल शर्मा एडवोकेट का 66 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनकी अंत्येष्टि सांतेर मुक्तिधाम में की गई। इस अवसर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता गोविंद आर्य, सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति उमेश चंद्र महेश्वरी, शेखर बुंदेला, राधेश्याम यादव, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश हिंदुस्तानी, कमलेश पारे, मृणाल पंत, माजिद दरबारी, सलाम मेहर, रामलाल प्रजापति, अतिरिक्त शासकीय अधिवक्ता दिनेश आर्य, दिनेश पंचोली, अशोक नवाल, महाराष्ट्र समाज के अविनाश जवखेडकर सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। स्वर्गीय अनिल शर्मा भाजपा के संस्थापक महामंत्री, जिला मंत्री, जिला प्रवक्ता जैसे पदों पर रहे हैं। उन्होंने लंबे समय तक शेखर बुंदेला के साथ महू नगर और जिला ग्रामीण भाजपा में लगातार काम किया है। उन्हें ग्रामीण जिला भाजपा के सबसे अध्ययनशील नेताओं में से एक माना जाता था। वो अभिभाषक संघ और ज्ञानोदय के माध्यम से समाज सेवा के कार्य से भी जुड़े थे। उनके निधन पर टेलीफोन नगर कम्युनिटी हॉल में 13 मई को शाम 5 से 6 बजे तक शोक बैठक रखी गई है।
addComments
एक टिप्पणी भेजें