समाजसेवी पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा के निधन से कोदरिया में शोक

 


ग्राम कोदरिया में 86 वर्षीय समाजसेवी पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा जी के निधन से शोक व्याप्त हो गया। वयोवृद्ध को पूरा गांव प्यार से काका के नाम से संबोधित करता था। आप आर्य समाज कोदरिया के प्रधान थे । आपके मार्गदर्शन में कोदरिया में यज्ञ की गतिविधियां एवं कार्यक्रम संचालित किये जाते थे। आपने नार्मदीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष के रूप में समाज उत्थान का कार्य किया। आप टेलीफ़ोन विभाग से अधिकारी के पद से सेवा निवृत्त हुए। आप भारतीय जनता पार्टी की नेत्री एवं पूर्व सरपंच आरती शर्मा के पिता तथा भाजपा युवा नेता एवं पत्रकार सचिन शर्मा के नाना थे । जिन्होंने मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया।आपकी शवयात्रा में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एवं समाजजन शामिल हुए। आर्य समाज महू की ओर से आर्य समाज के मंत्री श्रीधर गोस्वामी, आर्य समाज कोदरिया की ओर से राधेश्याम गोयल, टेलीफ़ोन विभाग की ओर से ओंकारनाथ तिवारी, साहित्य परिषद की ओर से कवि द्रोणाचार्य दुबे, नार्मदीय ब्राह्मण समाज की ओर से नटवर शर्मा , महेंद्र चतुर्वेदी एवं गोपाल शर्मा ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। मुखाग्नि सचिन शर्मा ने दी । शवयात्रा में श्री प्रहलाद यादव, सत्यनारायण कादंबरी, राजाराम सुले , पंडित मनोज शास्त्री, अजय गोयल , विश्वनाथ मोहतो, प्रकाश सेन सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता एवं आलू चिप्स व्यापारी एवं स्नेहीजनों ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।

टिप्पणियाँ