फैशन शो में दिखा सारिका का जलवा, 35 लाख का ब्लू डायमंड पहनकर रैंप पर आई

इंदौर। टीवी अदाकारा और मॉडल सारिका दीक्षित जब 35 लाख का ब्लू डायमंड ज्वेलरी पहनकर रैंप पर आए तो दर्शकों की नजर उन पर ही टिकी रही। मालाबार गोल्ड ज्वेलरी एवं डायमंड की ब्रैंड मॉडल सारिका दीक्षित शोस्टोपर रही। तीन मर्तबा सारिका रैंप पर आई। उनकी ज्वेलरी शो का आकर्षण रही। एक बार वे ग्रुप में डिजाइनर ग्रुप में आई। उनकी धमाकेदार एंट्री ने शो में धमाल मचा दिया। उनका रेट्रो लुक फ़ैशन शो में देखा ही बनता था। उन्हें फैशन शो में बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट आमंत्रित किया गया था। एलिगेंट ऑफ इंटरनेशनल डिजाइनर के तैयार पहनावे का प्रदर्शन किया गया।

इस फैशन शो में ,ट्रांसजेंडर विकलांग भी रैंप पर वॉक करते नजर आये। इंदौर के निर्वाण होटल में आयोजित इस फैशन शो में कई शहरों के डिज़ाइनर मॉडल्स और मेक अप आर्टिस्ट ने भाग लिया ओर रैम्प पर मॉडलिंग करने वाले प्रतिभागियों की तालियों के साथ हौसला अफजाई की।

टिप्पणियाँ