धूमधाम से महू में मनाया गया होम्योपैथी के पुनरजनक डॉ हैनीमैन का जन्मोत्सव

 


होम्योपैथी भी सम्पूर्ण चिकित्सा पद्धति है। सभी चिकित्सा पद्धतियों की अपनी सीमाएं एवं विशेषता है। सामान्य से लेकर पुरानी एवं कई गम्भीर बीमारियों में भी होम्योपैथी उपचार रिसर्च आधारित होते हुए सम्पूर्ण चिकित्सा प्रदान कर रहा। विश्व महामारी कॉरोना के बाद इसकी उपयोगिता सभी ने स्वीकार की है। होम्योपैथी उपचार की बात भारतीय वेदों में भी मिलती है। उक्त बात विश्व होम्योपैथी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों एवं होम्योपैथी चिकित्सकों द्वारा कही गई। 

ज्ञात हो कि दिनांक 10 अप्रैल को दिल्ली में आयोजित कॉन्फ्रेंस में भी देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी ने भी उक्त विचार मंच से साझा किए थे एवं समन्वय चिकित्सा से जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य उपलब्ध करवाने की अपील भी की जिसमें उन बीमारियों के लिए होम्योपैथी का सहयोग लिया जा सकता है जहाँ अन्य में सीमित उपचार है। 

होम्योपैथी के पुनरजनक डॉ हैनीमैन के जन्मोत्सव पर स्थानीय चोपड़ा वाटिका में होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ महू द्वारा शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ निरिजा सिंह, डॉ जे गुप्ता, डॉ महेश तिवारी, डॉ एम के पचौरी, डॉ पी सुले का उनकी चिरकालिक चिकित्सा सेवा के लिए सम्मान किया। इसी के साथ होम्योपैथी चिकित्सक डॉ विरेंद्र जोशी एवं डॉ अश्विनी सिन्हा को भी सेवाओं के लिए सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। 

इसी के साथ सदस्यों द्वारा होम्योपैथी की विस्तृत जानकारी देकर शहर के गणमान्य जन, चिकित्सको एवं समाजसेवियों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक होम्योपैथी उपचार पहुंचाने हेतु अपील भी की गई। 

कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन संस्था अध्यक्ष डॉ अशोक मोहंती, डॉ हैनीमैन जीवन परिचय छात्रा हर्षिता सैनी, संस्था की जानकारी डॉ पंकज सेन, होम्योपैथी उपचार डॉ स्वाति श्रीवास्तव, रिसर्च एवं नए प्रयोग डॉ अनुपम श्रीवास्तव, भ्रांतियां व निदान डॉ संदीप मोहंती, अतिथि परिचय डॉ सौरभ मोहंती, प्रश्नोत्तर डॉ आराधना मोहंती एवं डॉ प्रीति अग्रवाल, स्वागत डॉ खतीजा, डॉ मोमिन शेख, होम्योपैथी छात्र भूपेंद्र जाटव, आदि द्वारा किया गया। आभार सचिव डॉ अनिमेष श्रीवास्तव द्वारा एवं संचालन डॉ रितेश विल्फ्रेड एवं डॉ रुबीना परवीन ने किया।

कार्यक्रम में शहर के रोटरी, वामा, इनरव्हील, आइडियल लाइफ, हम फाउंडेशन, रेडॉउन, सामाजिक विचार मंच, बाबा अमरनाथ यात्रा, चांदनी क्लब, दीपक जाजू मित्र मंडल एवं अन्य संस्थाओं के पदाधिकारियों सहित आई एम ए अध्यक्ष डॉ सौरभ तिवारी एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ परितोष दुबे, डॉ बी के ठाकर, डॉ संजय जैन, डॉ हेमंत नेनावा, डॉ आर के दुबे आदि व अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ