विश्व प्रसिद्ध इंदौर की गैर में भी दिखे सनातन के उच्च कोटि के संस्कार, खचाखच भरी सड़क पर भी एंबुलेंस को मिला सहज, सुरक्षित रास्ता


प्रस्तुत है मालवा मिरर न्यूज़ चैनल और जियान न्यूज की रिपोर्ट।

देश ने सो कॉल्ड किसान आंदोलन और CAA , NRC के खिलाफ किया गया शाहीन बाग आंदोलन देखा है . साथ ही कई अन्य धार्मिक जुलूस देखे हैं जब मानवता और मानवीय पहलुओं को ताक पर रख दिया जाता था ।शाहीन बाग़ और फर्जी किसान आंदोलन तो महीनों चले और इन दोनों आंदोलन के कारण दिल्ली और एनसीआर के लोगों को कितनी परेशानी हुई यह बात किसी से भी छिपी नहीं है । पर सफाई में 7 वर्षों से देश भर में नंबर वन रहे इंदौर शहर ने इस मामले में भी एक प्रेरणादाई मिसाल पेश की है। रंग पंचमी के त्योहार पर एमजी रोड पर 10 लाख से भी अधिक लोग थे और पैर रखने की भी जगह नहीं थी , पर जैसे ही एक एंबुलेंस आई भीड़ उसे रास्ता देने लगी और वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे-जैसे एंबुलेंस आगे बढ़ रही थी लोग उसे रास्ता देते जा रहे थे और इस प्रकार एंबुलेंस पार हो गई 

धन्य है सनातन संस्कार!   धन्य है इंदौर!

टिप्पणियाँ