एबीवीपी के प्रदर्शन में कुलपति की प्रशासन पर कमजोर पकड़ की खुली पोल

  


महू। मंगलवार को महू स्थित अंबेडकर विश्वविद्यालय पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का जबरदस्त प्रदर्शन हुआ और जब सिक्योरिटी के लोगों ने उन्हें अंदर जाने से मना किया तो कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के मेन गेट पर ही ताला जड़ दिया और जो अंदर था अंदर ही रह गया, जो बाहर था बाहर ही रह गया।

एबीवीपी द्वारा किए गए इस प्रदर्शन के पीछे का कारण उनके नेता शुभम चौधरी ने बताया कि विश्वविद्यालय के सिक्योरिटी सुपरवाइजर हुकुम सिंह ने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के साथ बदतमीजी की थी जिसके कारण उन्हें यह प्रदर्शन करना पड़ा। चौधरी ने बताया कि वे तो सीधे-सीधे कुलपति को ज्ञापन देने आए थे पर हुकुम सिंह के कहने पर उन्हें अंदर नहीं आने दिया गया जिस कारण से प्रदर्शन इतना लंबा चल गया।

इस मामले में यह भी देखने में आया कि लगभग ढाई घंटे तक पूरा विश्वविद्यालय सकते में रहा पर न तो कुलपति डॉ रामदास आत्रम, न ही रजिस्ट्रार आरके बघेल प्रदर्शनकारी छात्रों से मिलने पहुंचे। जब बडगोंदा पुलिस के अधिकारियों ने बार-बार विश्वविद्यालय प्रशासन को प्रदर्शनकारी छात्रों से मिलने के लिए कहा तब उन्हें अंदर बुलाया गया और उनसे ज्ञापन लिया गया।

ज्ञापन लेने के बाद कुलपति ने हुकुम सिंह को छात्रों से माफी मांगने के लिए कहा तो उन्होंने साफ मना कर दिया। स्थिति नाजुक होती देख कुलपति ने छात्रों से हाथ जोड़कर माफी मांगी। इस बात की चर्चा विश्वविद्यालय में रही कि कुलपति की अपने स्टाफ पर बिलकुल भी नियंत्रण नहीं है और उनका स्टाफ उनकी बात नहीं सुनता है जिस कारण से विश्वविद्यालय में एक के बाद एक ढेर सारी समस्याएं खड़ी हो गई हैं।

टिप्पणियाँ
Popular posts
नए व्यापार व्यवसाय में मिल सकती है गवर्नमेंट सब्सिडी, सरकारी योजनाओं का फायदा अवश्य उठायें, क्रेडिट ग्यारंटी स्कीम के तहत बैंक बिना सिक्युरिटी के कर सकती है* *5 करोड रुपए तक के लोन स्वीकृत
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
भाजपा जिलाध्यक्ष पद पर एक बार फिर प्रदेश भाजपा ने संतोष (मकु ) परवाल पर जताया विश्वास, दी जिले में भाजपा की कमान
चित्र
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र