सीएमओ ने ट्रेचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया, मांस मटन विक्रेताओं को नोटिस जारी करने के बाद ट्रेचिंग ग्राउंड गड्डो में डाल रहे खराब मांस

 


यशवंत जैन, चंद्रशेखर आज़ाद नगर

चन्द्रशेखर आज़ाद नगर सीएमओ सुशील ठाकुर ने शुक्रवार को नगर के ट्रेचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया इस दौरान नगर परिषद उपयंत्री हिमांषु पाटीदार नगरपरिषद दरोगा शम्भू डुडवे, सुरेश मारू भी उपस्तिथ थे । निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने दरोगा को नगर के 15 वार्डो में नियमित साफ सफाई के निर्देश दिए साथ ही मांस विक्रेताओं को पूर्व में नोटिस दिए गए थे उनके द्वारा खराब मांस मटन ट्रेचिंग ग्राउंड पर खोदे गए गड्डो में नही डाला जा रहा है तो उन पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।मीडिया से रूबरू होकर सीएमओ ने बताया कि चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में स्वछता को लेकर नगरपरिषद हर पल हर समय सफाई कर्मचारियों को सफाई के प्रति प्रतिदिन मॉनिटरिंग भी की जा रही है आज ट्रेचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया गया मांस विक्रेताओं के लिए खराब मांस, मटन के लिए खोदे गए गड्डो में मांस ,मटन वगेरह चीजे डाली जा रही है । साथ ही कुछकालोनाइजरों द्वारा नालियों का निर्माण नही किया जा कर सड़को पर गंदा पानी बहने की शिकायत मिली है उनको भी नोटिस जारी किए जा कर दोदिन का समय दिया गया है।

टिप्पणियाँ