जैन समाज प्रमुख लीलाबाई तलेरा के निधन पर हुआ शोक सभा का आयोजन

 


यशवंत जैन 

महिदपुर रोड श्री सुविधिनाथ जैन मंदिर के पूर्व सचिव स्वर्गीय बसंती लाल तलेरा की धर्म पत्नी धर्मनिष्ठ सुश्राविका श्रीमती लीला बाई तलेरा के स्वर्गवास हो गया , निधन पर उनके निज निवास से निकली अंतिम यात्रा में समाज जन नगरवासी जनप्रतिनिधि गण, रिश्ते दार शामिल हुए, मुक्तिधाम में शोक सभा का आयोजन प्रीतम लाल पंजाबी की अध्यक्षता में किया गया जिसमें जैन , पोरवाल ,सिख, पंजाबी, ब्राह्मण, माहेश्वरी समाज, अन्य एवं बाहर से पधारे हुए परिवार जनों ने दिगंवंत आत्मा के द्वारा जीवन में किए हुए सद कार्यों को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। मुक्तिधाम पर श्रीमती तलेरा के पुत्र अशोक कुमार, सुरेश कुमार, दिलीप कुमार तलेरा एवं परिवार जनों ने मुखागनि दी

टिप्पणियाँ