कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार व नायब तहसीलदार ने पीडीएस दुकानों का किया निरीक्षण

 


यशवंत जैन, अलीराजपुर

ग्राम मेंढा में समूह संचालिका का पति दुकान का संचालन करते पाया गया

दुकान में ना स्टॉक सूची मिली नाही समूह संचालिका

ग्राम रिंगोल, सेजावाडा की दुकानों पर भी ना स्टॉक रजिस्टर ना पीओएस मशीन अनुसार राशन का मिलान नही पाया गया

अलीराजपुर जिले कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर के निर्देश पर चन्द्रशेखर आजाद नगर के तहसीलदार जितेंद्रसिंह तोमर ,नायब तहसीलदार श्रीमती रानुमाल ने मंगलवार को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत चन्द्रशेखर आज़ाद नगर तहसील में कुल 36 संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में ग्राम मेंढा ,रिंगोल, सेजावाडा का निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के दौरान उन्होंने पात्र परिवारों को वितरित किए जा रहे एकमुश्त राशन की जानकारी ली। इस दौरान तहसीलदार जितेंद्रसिंह तोमर,नायब तहसीलदार रानुमाल ने निरीक्षण के दौरान खाद्यान्न का आवंटन, उचित मूल्य दुकान से पात्र परिवारों को राशन वितरण, प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का आवंटन, पात्र परिवारों को सदस्य संख्या के मान से खाद्यान्न वितरण तथा नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण के संबंध में उचित मूल्य दुकानदार द्वारा किए जा रहे खाद्यान्न वितरण की विस्तार से जानकारी ली गई। उन्होंने दुकानों में उपलब्ध खाद्यान्न सामग्री का रिकार्ड चैक किया। ग्राम मेंढा में निरीक्षण के दौरान समूह संचालिका राधा का पति विक्रम दुकान का संचालन करते मोके पर पाया गया।तहसीलदार तोमर के पूछने पर दुकान संचालन करने वाली समूह की संचालक राधा कहा है ? इसपर विक्रम ने घर पर होना बताया निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ने पीओएस मशीन से दुकान में स्टॉक की पर्ची निकलवाई पर्ची के आधार पर स्टॉक का निरीक्षण किया इसके बाद संचालक राधा से पीओएस मशीन से हितग्राहियों को राशन वितरण करने के लिए कहा इस दौरान संचालिका राधा द्वारा पीओएस मशीन का उपयोग करने में नाकामी दिखाई दी इस पर तहसीलदार ने राधा से पूछा कि आप हितग्राहियों को राशन कैसे वितरण करती हो इस पर राधा मोन रही राधा के पति विक्रम ने तहसीलदार को बताया कि राधा को अंग्रेजी कम आती है इस लिए संचालन स्वयं विक्रम द्वारा किया जा रहा है।


तहसीलदार ने निरीक्षण के दौरान स्टॉक में गेहूं, चावल, नमक, शक्कर , ओर विगत तीन वर्ष पहले का मूंग स्टॉक में खराब हुआ पड़ा पाया गया जिसका स्टॉक करीब 14 क्विंटल पाया गया। निरीक्षण के दौरान दुकान में स्टॉक बोर्ड पर किसी प्रकार का आवंटन सम्बन्धी जानकारी नही लिखी पाई गई ना ही समूह के अध्यक्ष व अन्य जानकारी का बोर्ड नही पाया गया इसके बदले पुराने समूह का बोर्ड लगा पाया गया। स्टॉक रजिस्टर भी मौके पर नही पाया गया। दुकान संचालिका राधा द्वारा दुकान में स्टॉक सम्बंधित जानकारी तहसीलदार द्वारा पूछने पर नही दी गई । निरीक्षण के दौरान जो भी जानकारी दी गई राधा के पति विक्रम द्वारा दी गई।

निरीक्षण के बाद तहसीलदार जितेंद्रसिंह तोमर , नायब तहसीलदार रानुमाल ने बताया कि हमारे द्वारा ग्राम मेंढा, रिंगोल, सेजावाडा की सरकारी उचित मूल्य की (पीडीएस) दुकानों का निरीक्षण किया गया । तीनो दुकानों का जांच प्रतिवेदन बनाकर जिले में भेजा जाएगा जांच उपरांत दुकान संचालको पर उचित कार्यवाही की जाएगी।

टिप्पणियाँ