यशवंत जैन, अलीराजपुर। वन मंडलाधिकारी वन मंडल अलीराजपुर श्री मयंक गुर्जर ने बताया वन परिक्षैत्र कट्ठीवाडा के अन्तर्गत वन स्टाफ वन भ्रमण एवं गष्ती के दौरान मुखबीर की सूचना पर दिनांक 12.01.2024 को प्रातः 5ः30 बजे कट्ठीवाडा-भाबरा रोड (करेली मवडी) स्थल पर एक महेन्द्रा बोलेरो पिकअप जीजे 19 यू 3301 सागौन चरपट 61 नग 0.570 घ.मी. का अवैध परिवहन करते हुए जब्त की कार्यवाही की गई। जब्त की कार्यवाही के दौरान वन अपराध प्रकरण क्रमांक 29727/13 दिनांक 12.01.2024 प्रकरण दर्ज किया गया। जब्त की कार्यवाही श्री कालूसिंह डोडियार वनरक्षक, श्री भूपेन्द्र सिंह बामनिया वनरक्षक, श्री मुकेश सस्तिया वनरक्षक, एवं श्री भावसिंह डावर वाहन चालक (सुरक्षा श्रमिक) द्वारा की गई।
फोटो:-जब्त की गई लकडी एवं वाहन।
addComments
एक टिप्पणी भेजें