यशवंत जैन, चंद्रशेखर आज़ाद नगर
केंद्र तथा राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभान्वित योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना के उद्देश्य से संपूर्ण अलीराजपुर जिले के साथ ही नगरीय क्षेत्रों में यह यात्रा पहुंच रही है। इसी कड़ी में रविवार को यह यात्रा चन्द्र शेखर आजाद नगर में आई। जिसमें अधिक से अधिक हितग्राहियों तथा पात्र लोगों को आने का आव्हान किया गया । ताकि योजना से कोई भी पात्र परिवार अछूता न रह जाए।
मिली जानकारी के अनुसार केंद्र तथा राज्य शासन द्वारा अनेक जन-कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रहे है जिनमें आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्ज्वला गैस योजना,प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा एवं वृद्धा पेंशन योजना, बैंकों से जुड़ी प्रधानमंत्री बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, जनधन तथा अटल पेंशन जैसी कई लाभकारी योजनाओं का लाभ जिन्हें नहीं मिल रहा है उन्हें इस योजना से जोड़ने के उद्देश्य से तथा जन जन तक की योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है जो कि 14 जनवरी को चन्द्र शेखर आजाद नगर के टाउन हाल प्रांगण में सुबह 10 बजे से विभिन्न विभागों के स्टाल लगाकर जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती निर्मला डावर, उपाध्यक्ष नारायण अरोड़ा, समस्त वार्ड पार्षदगण, नायब तहसीलदार श्रीमती रानुमाल सहित स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे। । पात्र हितग्राहियों को लाभ एवं स्वीकृति पत्र वितरण किए गए। एवं योजना वेन से लाइव वीडियो के माध्यम से भी जागरूकता कार्यक्रम बताये गये। आभार नगर परिषद मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुशील ठाकुर ने माना।
addComments
एक टिप्पणी भेजें