चंद्रशेखर आजादनगर(यशवन्त जैन)
पत्रकार की सूचना पर बेहड़वा नेताजी सुभाषचंद्र बॉस छात्रावास चेक करने पहुचे बीआरसी
:- मध्यप्रदेश सरकार में शिक्षा को लेकर एक ओर दावे किए जा रहे है बेटी पढ़ाओ ओर उनकी पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था छात्रावास में रहने खाने पीने पढ़ने की समुचित व्यवस्थाओ के बाद स्कूली दिवस में ग्राम बेहड़वा के नेताजी नेताजी सुभाषचंद्र बॉस छात्रावास शुक्रवार को 50 छात्राओं के छात्रावास में एक भी छात्रा उपस्तिथ नही थी । ओर छात्रावास अधीक्षिका भी छात्रावास में नही पाई गई। इसकी सूचना चन्द्रशेखर आज़ाद नगर बीआरसी राजेन्द्र बैरागी को फोन पर देने के बाद बीआरसी एवं राजएक्सप्रेस की टीम साथ मे मोके पर पहुची ।करीब 4बजकर 45 मिनट पर छात्रावास का गेट बंद मिला बीआरसी के फोन पर छात्रावास का चपरासी गेट पर आया और छात्रावास में ताला लगा छात्राये कहा है ।? छात्रावास की अधिक्षिका कहा है ? बीआरसी के पूछने पर चपरासी ने जवाब में कहा साहब आज कोई भी छात्राये छात्रावास में नही आई और अधिक्षिका मेडम आशा भूरिया भी नही है जवाब दिया गया। इसपर बीआरसी ने छात्रावास अधिक्षिका आशा भूरिया की फोन कर पूछा कि आज छात्रावास में छात्राये क्यो नही है ? इसपर अधीक्षिका भूरिया मेडम ने जवाब दिया छात्राये स्कूल आई थी छात्रावास में नही आई। इस लिए छात्रावास बन्द है।
मिडिया को बीआरसी बैरागी ने बताया कि आज हमारे द्वारा स्कूलों का भृमण किया गया जिसमें माध्यमिक विद्यालय चापरी, प्राथमिक विद्यालय उच्वास फलिया डुंगलावानी, प्राथमिक विद्यालय सनंदा, माध्यमिक विद्यालय कालयावाव का शैक्षणिक भृमण किया गया । जिसमें प्राथमिक विद्यालय उच्वास फलिया डुंगलावानी बन्द पाई गई । साथ ही ग्राम बेहड़वा के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस छात्रावास भी बंद पाया गयाऔर छात्रावास में 50 छात्राये भी अनुपस्तिथ एवं छात्रावास अधीक्षिका भी अनुपस्तिथ पाई गई । इन पर उचित कार्यवाही के लिए वरिष्ठ कार्यालय को सूचना दी जा रही है।
फ़ोटो 01 सूचना के बाद चन्द्रशेखर आज़ाद नगर बीआरसी ग्राम बेहड़वा छात्रावास में चपरासी से चर्चा करते।
फ़ोटो 02 बन्द छात्रावास के दौरान मोके से छात्रावास अधिक्षिका से फोन पर चर्चा करते।
फ़ोटो 03 उच्वास फलिया डुंगलावानी में बंद स्कूल ।
addComments
एक टिप्पणी भेजें