उमराली में निशुल्क मुख्यमंत्री मेगा हेल्थ कैम्प में 3645 व्यक्तियों को मिला स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ

यशवंत जैन, अलिराजपुर 

म.प्र. शासन में वन, पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शिविर का अवलोकन करते हुए संबोधित किया 

अलीराजपुर जिले के आयुष्मान भारत योजना कार्डधारी व्यक्तियों को अस्पताल संबंधित समन्वय हेतु इंदौर में समन्वय अधिकारी नियुक्त 

मेगा हेल्थ कैम्प में जिलेभर के बडी संख्या में आमजन ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया

अलीराजपुर : - ग्राम उमराली स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में मुख्यमंत्री निशुल्क मेगा हेल्थ कैम्प का आयेाजन हुआ। शिविर में बड़ी संख्या में जिलेभर से आमजन ने पहुंचकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया। शिविर में 3645 व्यक्तियों को पंजीयन होकर विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच एवं दवाओं का वितरण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में विशेष रूप से म.प्र. शासन में वन, पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री श्री नागर सिंह चौहान, संभागायुक्त श्री मालसिंह भयडिया ने शिविर का अवलोकन किया। ग्रामीणों से स्वास्थ्य संबंधित चर्चा की। शिविर को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा यह स्वास्थ्य शिविर क्षेत्र सहित जिलेभर के आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का एक बेहतर माध्यम सिद्ध हुआ है। उन्होंने ऐसे स्वास्थ्य शिविर अलीराजपुर सहित आसपास के जिलों में आयोजित किये जाने की बात कही। उन्होंने जिले सहित आसपास के ऐसे क्षेत्रवासी जिनके पास आयुष्मान कार्ड है लेकिन बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए वे इन्दौर के बजाए गुजरात इलाज कराने जाते है, जिससे कई बार आयुष्मान भारत योजना कार्ड का लाभ लेने में उन्हें परेशानी होती है, इसलिए इंदौर में समन्वय अधिकारी नियुक्ति की जाए जो केवल आयुष्मान भारत योजना संबंधित लाभ के लिए आवश्यक जानकारी और इन्दौर स्थित अस्पताल से मरीज का बेहतर समन्वय स्थापित कराने में सहयोगी बनें। 


 शिविर में संभागायुक्त श्री मालसिंह भयडिया ने शिविर के उद्देश्य और शिविर आयोजन में आए चिकित्सकों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर संभाग के प्रत्येक जिले में आयोजित किये जाएंगे, जिससे संभाग के प्रत्येक जिलेवासी को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। 

इंदौर में आयुष्मान भारत योजना कार्ड हेतु समन्वय अधिकारी की बात सामने आने पर संभागायुक्त श्री भयडिया ने तत्काल इन्दौर में समन्वय अधिकारी नियुक्त करते हुए शिविर स्थल पर ही उनका परिचय भी कराया। शिविर अवसर पर आयोजित कार्यक्रम जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चैहान, सांसद प्रतिनिधि श्री विषाल रावत, श्रीमती भयडिया, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री विक्रम सिंह, एमजीएम काॅलेज के डीन डाॅ संजय दीक्षित, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डाॅ. पनिका, उप संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डाॅ. माधव हासानी उपस्थित थे। कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर ने स्वागत भाषण दिया तथा उन्होंने शिविर के संबंध में जानकारी दी। शिविर में जनप्रतिनिधिगण, गणमान्यजन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चैधरी, अपर कलेक्टर श्रीमती अनुपमा चौहान सहित अन्य चिकित्सकगण, बडी संख्या में अधिकारी-कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में इन्दौर एवं अन्य स्थानों से चिकित्सक एवं स्टाफ उपस्थित थे। अतिथिगण का स्वागत पुष्पमाला से किया गया।

टिप्पणियाँ