बिल्डर मेमोरियल चर्च में धूम धाम के साथ मान्य गया बड़ा दिन

 


     आज महू शहर के बिल्डर मेमोरियल चर्च डायोसिस ऑफ भोपाल चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया में क्रिसमस का पर्व बहुत धूम धाम के साथ मान्य गया जिसमे बड़ी संख्या में मसीह समाज के श्रद्धालु जानो ने भाग लिया.

जिसमे विश्व शांति की प्रार्थना की गई येशु के जन्म के मधुर भजन गाए गए प्रीस्ट इनचार्ज रेव सुबेंद्र कनासिया के द्वारा प्रभु येशु के जन्म का प्रवचन दिया गया सारी श्रष्टि येशु के जन्म का स्वागत करती है। स्वर्ग दूत मां मरियम को आनद के साथ येशु के जन्म होने की खबर देते है इसका मतलब स्वर्ग आनदित है की परमेश्वर येशु के रूप में इंसान बनाने जा रहे हैं, मां मरियम भी येशु की मां बनने को लेकर खुश है और ईश्वर की इच्छा पूरी करने को तयार है, चरवाहे येशु के दर्शन को आनंदित और ललहित है की हमरे लिए एक उद्धार कर्ता ने जन्म लिया है और यही मसीह प्रभु है जो कपड़े में लिपटा और चरनी में है पूर्व देश के कई एक ज्योतिषी जो बड़े विद्वान हैं अपनी भेंट सोना, मुर,और लोहान की अपनी भेंट येशु के पास अर्पित करने आए है, क्योंकि परमेश्वर में अपने इकलौते बेटे येशु मसीह के लिए इस संसार के लिए भेंट के रूप में दे दिया की बह मानव जाति के उद्धार के लिए अपना बलिदान दे. 

 आराधना के पश्चात सभी लोगों को केक वितरित किया गया

टिप्पणियाँ