क्रिसमस के पूर्व येशु के इंतजार में आगमन का पहला रविवार मनाया गया बिल्डर मेमोरियल चर्च में

 


प्रभु येशु के जन्म दिवस क्रिसमस के पूर्व येशु के इंतजार में आगमन का पहला रविवार बिल्डर मेमोरियल चर्च चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया,महू में बड़े धूम धाम के साथ मनाया । इस दिन डाइसेस ऑफ भोपाल चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के बिशप मनोज चरण ने प्रवचन के दौरान बताया कि आगमन पर जलाए जाने वाली पहली मोमबत्ती हमें आशा का संदेश देती है । मानव जाति को परमपिता परमेश्वर पर आशा लगाना चाहिए, क्योंकि परमपिता परमेश्वर ने मानव जाति के उद्धार के लिए अपने प्रिय पुत्र येशु मसीह को इस संसार में भेजा की वो अपने पवित्र बलिदान को संसार के लिए दें। और आदरणीय बिशप मनोज चरण जी ने शहर के लोगो के लिए प्रार्थना की, की परम पिता परमेश्वर सभी शहर वासियों को सुख समृद्धि प्रदान करें। 

ततपश्चात बिल्डर मेमोरियल चर्च की कलीसिया ने बिशप सहाब की अगुवाई में प्रभु भोज की आराधना को सपन्न किया। और बच्चों के लिए विशेष प्रार्थना की गई।आराधना का संचालन प्रीस्ट एवम इंचार्ज रेव.

सुबेंद्र कनासिया के द्वारा किया गया । आज बड़ी संख्या में मसीह समाज जन उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ