शांतिनिकेतन रहवासी संघ का समर कार्निवाल आज

 


इंदौर । शांति निकेतन रहवासी संघ का समर कार्निवाल रविवार 26 मई की शाम 6:00 बजे किया जाएगा। बॉम्बे हॉस्पिटल के पीछे स्थित शांति निकेतन कॉलोनी में आयोजित होने वाले इस समर कार्निवाल में शांति निकेतन की बहू बेटियों फूड स्टॉल, छोटे बच्चों के लिए अनेक प्रकार के एक्टिविटीज रहेगी। शांति निकेतन रहवासी संघ के अध्यक्ष प्रदीप बंसल ने बताया कि मई महीने में बदहवास सी गर्मी में शीतलता का एहसास करने के लिए शांति निकेतन के आंगन में समर कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें हॉर्स राइडिंग, आर्ट कार्फ़्ट फॉर किड्स, मैजिक शो, डांस म्यूजिक, क्विज सहित बहुत सारे गेम्स होंगे। इस समर कार्निवाल में क्रिकेट प्रेमियों का भी विशेष ध्यान रखा गया है । रविवार को आईपीएल का फाइनल है इसलिए यहां बड़ी स्क्रीन लगाई गई है , जिसमें रहवासी संघ के सदस्य क्रिकेट मैच का आनंद भी ले सकेंगे।

टिप्पणियाँ