हिंदू समाज ने कुक्षी घटना का किया विरोध, नगर बंद रख एसडीएम को दिया ज्ञापन, वाहन रैली निकालते एसडीएम कार्यालय पहुचे सर्व हिन्दू समाज

 


यशवंत जैन, चंद्रशेखर आज़ाद नगर

सर्व हिंदू समाज की ओर से बुधवार को नगर बंद रख कुक्षी में विगत दिनों हुई घटना का विरोध किया गया। बता दे विगत 28 सितंबर को मुस्लिम समाज के कुछ युवकों द्वारा कुक्षी में अनंत चतुर्दशी के चल समारोह पर पत्थर बरसाए गए थे, जिसमे कई लोग घायल हुए वहीं गणेश प्रतिमा को भी नुकसान पहुंचाया गया और कुक्षी में शांति व्यवस्था भंग की गई थी साथ ही गणेश विसर्जन का कार्यक्रम भी अधूरा रह गया था। इस घटना के विरोध में और दोषियों पर कड़ी कार्यवाई की मांग लेकर बुधवार को हिंदू समाज ने नगर बंद का आह्वान किया गया। 

हिंदू समाज के आह्वान पर पूरा नगर बंद रखा गया। इस दौरान अलीराजपुर रोड़ मनन फ्यूल पंप से बड़ी संख्या में सर्व हिंदू समाज द्वारा नगर में वाहन रैली निकाल कर एसडीएम ऑफिस पहुचकर मुख्यमंत्री के नाम चन्द्रशेखर आज़ाद नगर एसडीएम एस आर यादव को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कहा गया की कुक्षी में हुई घटना से सम्पूर्ण हिन्दू समाज की भावनाएं आहत हुई है। जिससे संपूर्ण हिन्दू समाज आक्रोशित है। दोषियों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर यथाशीघ्र सजा का निर्धारण करने तथा चिन्हित अपराधियों के मकानों को ध्वस्त कर जमींदोज करने की मांग रखी गई। 

वहीं चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में बीते कुछ वर्षों से बाहरी असमाजिक तत्वों का आना जाना व नगर में धार्मिक स्थली के आसपास एवं मुख्य मार्ग पर खुलेआम मांसाहार की दुकान संचालित की जा रही है उसे तुरंत रोका जाए एवं चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में निवासरत अजनबी चेहरे जो आज तक नहीं देखे गए हैं ऐसे नए चेहरों के कारण कभी कोई बड़ी घटना ना हो, इस हेतु प्रशासन उचित कार्यवाही करें। पुलिस द्वारा नगर में रह रहे नए लोगों की पहचान कर उनकी जानकारी थाना चन्द्रशेखर आज़ाद नगर एकत्रित करे। उनके राशन कार्ड कैसे बने इसकी भी जांच की जाए। संदेह होने पर बाहरी व्यक्ति पर कार्यवाही की जाए जिससे नगर में शांति बनी रहे और आने वाले समय में हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं से दुर्व्यवहार ना हो। इस अवसर पर चन्द्रशेखर आज़ाद नगर एसडीएम यादव ने सर्व हिन्दूसमाज से प्राप्त ज्ञापन में नगर की जानकारी को शीघ्र जांच करवाने के लिए आश्वस्त किया गया व ज्ञापन में कुक्षी की घटना के लिए उक्त जानकारी मुख्यमंत्री व वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुचाने की बात कहते हुए शान्ति प्रिय वातावरण में ज्ञापन देने के लिए सर्व हिन्दू समाज का आभार माना।

टिप्पणियाँ