स्वाध्यायी बधुं का किया जैन श्री संघ द्वारा बहुमान

 


यशवंत जैन 

एक दूसरे को क्षमा मांग कर मनाया क्षमावाणी महापर्व-भंडारी

गुवाहाटी मूर्ति पूजक जैन श्वेतांबर श्री संघ द्वारा पर्यूषण महापर्व के दौरान आठवें अंतिम दिन सांवत्सरिक महापर्व मनाया गया जिसमें समाज दो जनों द्वारा पूजा उपवास ,पौषध ,एकासना तप पूजा ,आराधना, दान पुण्य कर इस महापर्व को मनाया संध्या को प्रतिक्रमण कर सभी समाज जनो ने एक दूसरे को वर्ष भर में हुई गलतियों के लिए आपस में एक दूसरे से क्षमा मांग कर क्षमवाणी पर्व मनाया।



20 तारीख को सुबह तपस्वी का सामूहिक पारणा एवं वर्धमान जैन युवक मंडल जावरा से पधारे हुए स्वाध्याय बंधु सचिन भंडारी महिदपुर रोड एवं जिनेंद्र जैन इंदौर का बहुमान जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ गुवाहाटी द्वारा सकल जैन श्री संघ की उपस्थिति में किया गया स्वाध्याय बांधो द्वारा श्री संघ में 8 दिन तक पर्यूषण महापर्व में होने वाले समस्त कार्यक्रमों को बहुत ही सुंदरतम तरीके से संपन्न करवाया इस वर्ष 2023 के पर्यूषण महापर्व ऐतिहासिक को रूप से सु संपन्न किए गए जिसका सारा श्रेय वर्धमान जैन स्वाध्याय मंडल के स्वाध्याय से बंधु को जाता है स्वाध्याबंधु सचिन भंडारी विगत 24 वर्षों से पर्यूषण महापर्व की आराधना करवाने के लिए भारत के विभिन्न प्रदेशों में जा चुके हैं ऐसे स्वाध्याय बधुं का सानिध्य इस वर्ष गुवाहाटी श्री सघं को प्राप्त हुआ यह गुवाहाटी श्री संघ के लिए गर्व और गौरव की बात है उक्त जानकारी जैन श्री संघ के संजय शाह ने दी

टिप्पणियाँ