यशवंत जैन
महिदपुर रोड जैन समाज के महा पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व 12 सितंबर से 19 सितंबर तक मनाए जाएंगे इस हेतु महिदपुर रोड जैन समाज से सचिन भंडारी एवं जिनेंद्र जैन इंदौर इस वर्ष पर्यूषण महापर्व की आराधना करवाने के लिए गुवाहाटी असम 9 तारीख शनिवार को प्रस्थान करेंगे, पर्युषण महापर्व के दौरान अस्ठानिका एवं कल्पसूत्र महाशास्त्र के प्रवचन , भक्तांबर स्नात्र पूजा ,प्रतिक्रमण, परमात्मभक्ति एवं विभिन्न प्रकार की धार्मिक आयोजन एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी साथ ही भगवान महावीर स्वामी का जन्म वांचन समारोह, सांवत्सरिक क्षमापना महापर्व मनाया जाएगा। जैन समाज के लिए इस पर्व का विशेष महत्व यह पर्व आत्म शुद्धि एवं आत्मा को सजाने का पर्व है सचिन भंडारी 8 दिन तक गुवाहाटी में रहकर धर्म आराधना को संपन्न करेंगे। वर्धमान स्वाध्याय मंडल के निर्देशन में विगत 24 वर्षों से भारत भर के विभिन्न राज्यों एवं संघो मैं पर्युषण महापर्व की आराधना संपन्न करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। भंडारी की मंगलमय यात्रा पर जैन श्री संघ, परिषद परिवार, समाज जनों एवं इष्ट मित्रों द्वारा मंगलमय यात्रा की अग्रिम बधाईयों के साथ शुभकामनाएं प्रेषित की गई
addComments
एक टिप्पणी भेजें