*इंदौर।* छोटा बांगरदा रोड स्थित लीड्स एंक्लैव मे बने श्री दिगंबर जैन मन्दिर में पर्युषणं पर्व पर श्रीजी का सुंदर अभिषेक किया गया। इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर लोकेंद् गंगवाल, राजेश गंगवाल, जितेंद्र पाटोदी, देव कुमार जैन,मोना गंगवाल, प्रमिला गंगवाल और नीलू जैन विशेष रूप से उपस्थित थे।
श्रीजी का अभिषेक किया, बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति
addComments
एक टिप्पणी भेजें