क्रांति फाउंडेशन ने किया पितृ पर्वत पर पौधा रोपण

 


इंदौर। समाज सेवी के क्षेत्र में सदेव अग्रणी रहने वाली संस्था क्रांति फाउंडेशन ने रविवार को बरसते पानी में पितृ पर्वत पर पौधा रौपन किया और समय- समय पर आकर पौधों की देखभाल करने की बात कही।

 क्रांति फाउंडेशन की डायरेक्टर व अभिनेत्री सरिका दीक्षित ने बताया कि क्रंति फाउंडेशन पूरे वर्ष मानव सेवा के लिए कार्य करता है। इसी श्रृंखला में रविवार को पितृ पर्वत पर पौधा रोपण किया गया जिसमें आम,नीम, बरगद,पीपल आदि के पौधे रोपे गए। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में विश्व हिन्दू महासंघ मध्य प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय धर्माचार्य महंत राजनाथ योगीजी, विश्व हिन्दू महासंघ जिला प्रभारी,अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज इंदौर पीयूष पुरोहित , नगर निगम इंदौर के मधुसूदन तिवारी, समाजसेवी रवि खोखर सहित अन्य लोग उपस्थित थे। पौधा रोपण के बाद सभी सदस्यों ने हनुमान जी के दर्शन कर सभी के लिए मंगल कामना की।



टिप्पणियाँ