पर्यावरण जीवित है तो हम जीवित हैं :- महामंडलेश्वर नरसिंह दास जी
प्रकृति को हरा-भरा रखना हम सब का कर्तव्य है :- स्वामी अखंडानंद जी
अशोक जैन, उमरबन
आज के समय प्रत्येक मनुष्य को पर्यावरण पर विशेष ध्यान देना चाहिए जिससे हमारे जीवन में इसका क्या प्रभाव पड़ता है यह हमें भली-भांति पता चलता है इसलिए पर्यावरण जीवित है तो हम जीवित हैं नहीं तो हमें परिणाम भोगना पड़ेगा जो हमने पूर्व में कोरोना के समय दृश्य देखा है की बीमारी के समय पैसा होते हुए भी हमें समय पर ऑक्सीजन नहीं मिल पाता था जो हम सब ने इसका सामना किया। पुख्ता अधिकार बुधवार को वेदांत दर्शन सेवा समिति सुलीबयड़ी केसरपुरा फाटा के भूतेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव के तहत विशाल वृक्षारोपण का कार्यक्रम अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर मांडव नरसिंह दास जी महाराज ने कही। उन्होंने बताया कि उमरबन के केसरपुरा बयड़ी पर स्थित इस मंदिर परिसर की इतनी ऊंचाई पर वृक्षारोपण करने का जो प्रयास किया गया है यह प्रयास की सराहना करते हुए यह वृक्षारोपण आगे चलकर इस क्षेत्र में वह वृक्ष का संदेश प्रदान करें।
कार्यक्रम में वेदांत दर्शन सेवा समिति के संस्थापक एवं संचालक अखंडानंद जी महाराज जी के संरक्षण एवं तत्वाधान में संपन्न विशाल वृक्षारोपण के अवसर पर स्वामी जी ने कहा कि पूर्व में प्रकृति को नष्ट करने में हम सब लोग भागीदार हैं एवं इसी प्रकृति को वापस हरा भरा रखना भी हम सब का कर्तव्य है। आज हमें जो कर्तव्य पूर्ण करने का अवसर हमें गुरु पूर्णिमा महोत्सव के तहत प्राप्त हुआ है उस अवसर को हम समर्पण भाव से पूर्ण करे।
कार्यक्रम के पूर्व महामंडलेश्वर नरसिंह दास जी का गुरु पूजन संपन्न हुआ एवं मंदिर ट्रस्ट की ओर से स्वागत वंदन किया गया। विशाल वृक्षारोपण महोत्सव में सैकड़ों महिला पुरुषों की उपस्थिति में मंदिर से 200 फीट की ऊंचाई पर स्थित भूतेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर स्थित बयडी पर रतनपुरा महामंडलेश्वर मांडव नरसिंह दास जी के हाथों से लगाया गया। तत्पश्चात अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वृक्षारोपण संपन्न हुआ। पहाड़ी पर स्थित बयडी पर बड़ी संख्या में महिला पुरुष युवक युवतियां सहित छोटे बच्चों ने हाथ में पौधा लेकर कतारबद्ध से वृक्षारोपण किया गया। इस रक्षा रोपण कार्यक्रम में सहयोगी संस्था वाटर शेड ऑर्गेनाइजेशन एवं ग्राम विकास समिति ग्राम पंचायत लवाणी द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत उमरबन के सीईओ देवेंद्र बराडीया , पीएचई विभाग के एसडीओ दीपेश वासपत , वाटर सेट के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अनिल रावल , जनअभियान परिषद के सुधीर तिवारी , ब्लॉक समन्वयक रमेश मुजाल्दा , जनपद उपाध्यक्ष देवी सिंह चौहान , पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र श्रीमाली , कमल अग्रवाल , नरेंद्र अग्रवाल , देवेंद्र अग्रवाल , मुकेश राठौड़ , सुंदर राठौड़ , अशोक जैन सहित महानुभावों की उपस्तिथि में वृक्षारोपण संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन जनभागीदारी समिति धरमपुरी के अध्यक्ष सुंदर राठौड़ कालीबावड़ी द्वारा किया गया एवं आभार पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेंद्र श्रीमाली द्वारा माना गया।
addComments
एक टिप्पणी भेजें