10 सूत्रीय मांगों को लेकर स्टाफ नर्स 10 जुलाई से काम बंद हड़ताल, अस्पतालों में आएगी परेशानी


अशोक जैन उमरबन = नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन मध्यप्रदेश के आह्वान पर 10 जुलाई सोमवार से नरसिंह संवर्ग की 10 सूत्रीय मांगों को लेकर काम बंद हड़ताल को लेकर शनिवार को उमरबन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ स्टाफ नर्स द्वारा जिला कलेक्टर के नाम का ज्ञापन उमरबन में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डॉ योगेश अचाले को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि एसोसिएशन द्वारा पूर्व में कई बार राज्य सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया जिसमें प्रमुख मांग अन्य प्रदेशों की भांति सेकंड ग्रेड दिए जावे एवं नर्सिंग संवर्ग के वेतन विसंगति को दूर किया जावे। रात्रि कालीन आकस्मिक चिकित्सा भत्ता स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों को 500 रुपए प्रति रात्रि दिया जाता है जबकि इनके साथ संलग्न नर्सेस व अन्य पैरामेडिकल कर्मचारियों को भी 300 रुपए प्रति रात्रि आकस्मिक चिकित्सा भत्ता दिया जाए। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग में स्वसाशी अधिकारी कर्मचारियों के वर्ष 2018 के भर्ती नियमों में संशोधन किया जाए। साथ ही भर्ती नियमों में संशोधन करते समय एसोसिएशन के प्रतिनिधियों का सुझाव लिया जाए। पुरानी पेंशन पूर्व की भांति लागू की जाए सहित विभिन्न मांगों को लेकर काम बंद हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर मीना रहागडाले , प्रीतिका कटारे , टीना पटेल , गीता बघेल , निर्मला इनवे आदि कर्मचारी उपस्थित थे। इधर हड़ताल पर चले जाने के कारण शासकीय अस्पतालों में इसका व्यापक असर पड़ेगा एवं मरीजों को परेशानी उठाना पड़ेगी।

टिप्पणियाँ