महू जयस द्वारा भगवान वीर शहिद बिरसा मुंडा की शहादत को किया गया याद

 


आज दिनांक 9 जून को महू जयस के द्वारा पातालपानी टंट्या भील की कर्मभूमि में महामानव महानायक क्रांतिसूर्य भगवान वीर शहिद बिरसा मुंडा की शहादत के उपलक्ष्य में महू जयस के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई ओर समाजिक समस्याओं पर चर्चा कर रणनीति के साथ समाज के मुद्दो पर विचार विमर्श किया गया।

भारतीय रेलवे महू भगवान टंटिया भील के मंदिर की जानकारी को 9 अगस्त से पहले सार्वजनिक करे । 

आगामी 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के बारें में चर्चा की गई, 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के माध्यम से समाज में सामाजिक जागरूकता कार्य किया जाएगा एंव जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भी विशेष चर्चा की गई महू जयस तीसरे मोर्चे के साथ मैदान में उतरेगी, क्योंकि अभी तक कांग्रेस बीजेपी ने आदिवासियों को वोट बैंक के नजरिए से देखा गया और उनके वोटों का उपयोग कर आदिवासी समाज के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया गया और आजाद भारत मे आदिवासी वर्ग से बनी राष्ट्रपति महोदया जी को ससंद भवन उद्घाटन में नहीं बुलाना आदिवासी वर्ग का और संविधान की आहवेल्ना की गई जिससे आदिवासी वर्ग में रोस है इससे समझ आता है कि आदिवासियों पर कितना शोषण अत्याचार होता है जब एक राष्ट्रपति महोदय के साथ में ऐसा व्यवहार होता है तो आम आदिवासी पर कितना अत्याचार हौत होगा ।अगर हमारी समस्या की चाबी लोकसभा और विधानसभा है तो हम हमारे लोगों को विधानसभा और लोकसभा में जरूर भेजेंगे तीसरे मोर्चे के साथ महू विधानसभा के विधायकों के द्वारा आज तक ग्रामीण इलाकों की समस्या का हल नहीं किया गया और आज तक आदिवासी इलाकों में जितने के बाद पैर नही रखें है, इस लिए अब महू जयस तीसरे मोर्चे के साथ मैदान में उतरेगीं। उक्त जानकारी महू जयस के भीम सिंह गिरवालने दी।

टिप्पणियाँ