सिल्वर स्प्रिंग सोसायटी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

 


इंदौर। महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता अभियान के तहत सिल्वर स्प्रिंग सोसायटी में हैल्थ कैम्प लगाया गया। पिंक रिबन के माध्यम से युवतियों-महिलाओं में सन्देश देने का कार्य सोडानी डायग्नोस्टिक सम्पूर्ण द्वारा किया गया । सम्पूर्ण की डायरेक्टर डॉ साधना सोडानी ने ब्लड टेस्ट से जुड़ी कई बातों और पिंक रिबन की जानकारी दी। सिल्वर स्प्रिंग सोसायटी ने फादर्स डे के अवसर पर सोसायटी के द्वारा ब्लड टेस्ट (न्यूनतम मूल्य ) और आंखों की जांच निशुल्क की गई । इस अवसर पर देवेन्द्र सिंह तोमर, अध्यक्ष, केशेर सिंह मण्डलोई,मजहर हसन बंदूकवाला , हरीश कुकरेजा ने कार्यक्रम को संभाला। पिंक रिबन के तहत महिलाओं के लिये शारदा उपाध्याय, सन्ध्या सक्सेना, डॉ आएशा खान, नीता कुकरेजा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम की सूत्रधार रजनी खेतान ने बताया कि सिल्वर स्प्रिंग सोसायटी के लोगों बड़ी संख्या में उपस्थित होकर स्वास्थ्य के प्रति सजगता दिखाई। कार्यक्रम के अंत मे आभार मुकेश मिश्रा ने माना।

टिप्पणियाँ