स्वच्छभारत अभियान के तहत नगर परिषद नवागत सीएमओ ने सफाई कर्मचारी व दरोगा को दिए निर्देश

 


यशवंत जैन 

नगर परिषद सीएमओ सुशील ठाकुर ने चन्द्रशेखर आज़ाद नगर के बस स्टैंड , नगर से लगी दुकानों ,यात्री प्रतीक्षालय, नदी,नाले की साफ सफाई को लेकर बुधवार को अलसुबह निरीक्षण कर नगर परिषद के दरोगा शम्भू डुडवे,सफाई कर्मचारियों को साफ सफाई के निर्देश दिए साथ ही नगर की जनता और दुकानदारों को घरों के आसपास नियमित रूप से सफाई करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही दुकानों व घरों के सामने डस्टबिन रखने के लिए भी कहा । इस दौरान लोगों की समस्याएं भी सुनी। सीएमओ ठाकुर ने कहा कि सफाई अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करना है। लोगों की भागीदारी से ही शहर को गंदगी से मुक्त किया जा सकता है। नगर के विभिन्न वार्डों में सफाई कर लोगों को अभियान के साथ जोड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि सफाई हमारे स्वस्थ्य का आधार स्तंभ है। घरों आसपास नियमित रूप से सफाई करने से बिमारियां नहीं फैलती हैं। लोगों को कचरा सड़क अथवा गली में डालने के स्थान पर डस्टबीन में एकत्रित करना चाहिए। इस दौरान लोगों ने गलियों एवं नालियों की नियमित रूप से सफाई नहीं होने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई। लोगों का कहना है कि नियमित सफाई के अभाव में नालियों में गंदगी बढ़ जाती है। इसका सीधा प्रभाव पानी निकासी पर पड़ता है। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को सभी वार्डों में नियमित रूप से गलियों एवं नालियों की सफाई करने के निर्देश दिए और कहा कि आसपास सफाई रहेगी तो हम सभी स्वस्थ रहेंगे।



टिप्पणियाँ