आधार में मांधाता पिन कोड के स्थान पर ग्राम पंचायत का बता रहा, अधिकारियों ने कहा समस्या का शीघ्र होगा समाधान

  


ओंकारेश्वर - ( ललित दुबे ) नगर परिषद सीमा क्षेत्र के अंतर्गत बनने वाले आधार कार्डों में पिन कोड मांधाता पोस्ट ऑफिस 450 554 डालने पर ग्राम पंचायत कोठी का लोकेशन आधार सेंटर में बताया जा रहा है

 लगभग 7 वर्षों से इस प्रकार त्रुटि यह शिकायत कई उपभोक्ताओं ने कि उसके बावजूद भी जिम्मेदारों द्वारा इसका हल नहीं निकाला गया मांधाता पोस्ट ऑफिस मास्टर ने कहा मांधाता का पिन कोड 450 554 है आधार में अगर कोई समस्या है तो आधार सेंटर से या पोर्टल में त्रुटि की वजह से समस्या आ रही होगी।



मांधाता पोस्ट ऑफिस के अंतर्गत ओंकारेश्वर आसपास क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र जुड़े हुए हैं किंतु पिन कोड नंबर मान्धाता के स्थान पर ग्राम कोठी का आना नेट पर कई असुविधा हो रही है इसको लेकर ग्रामीणों द्वारा खंडवा जिला कार्यालय में शिकायत कर समस्या से अवगत वरिष्ठ कार्यालय को कराया गया 

ओंकारेश्वर आधार सेंटर संचालन कर रहे गणेश वास्कले ने बताया कि लिंक की हो रही परेशानी मिडिया के प्रयासों से अब दूर हो गई है प्रतिदिन 30 से 40 उपभोक्ता अपने आधार लिंक कराने नगर परिषद कार्यालय के निकट रेन बसेरे में सेंटर पर पहुंच रहे हैं अवकाश के दिनों को छोड़ सेंटर प्रतिदिन खुल रहा है

भाजपा महिला मोर्चा मंडल मीडिया प्रभारी श्रीमती ममता दुबे ने खंडवा डीजीएम अनिल चंदेल को हो रही परेशानी से अवगत कराया तो उन्होंने वरिष्ठ कार्यालय से चर्चा कर इस त्रुटि को शीघ्र सुधारने का आश्वासन दिया है।



आधार सेंटर पर मांधाता पिन कोड डालने पर पिछले 10 12 वर्षों से ग्राम कोठी बताता है हम आधार लिंक करते समय अलग से ओम्कारेश्वर लिख देते हैं यह समस्या वरिष्ठ कार्यालय को भी अवगत करा चुके हैं~~ गणेश वास्कले, आधार संचालक ओकारेश्वर

मेरे संज्ञान में यह मामला पहली बार आपके द्वारा बताया गया है पिन कोड जिस स्थान का है उस स्थान का गांव का नाम आना चाहिए क्या समस्या आ रही है दिखाता हूं~~ अनील चंदेल टीजीएम, आधार सेंटर खंडवा

टिप्पणियाँ