आयुर्वेद महासम्मेलन का स्थापना दिवस समारोह 24 मई को

 


 इंदौर। आयुर्वेद चिकित्स्कों के सबसे पुराने राष्ट्रीय संगठन अखिल भारतीय आयुर्वेद महा सम्मेलन (दिल्ली) का 116 वां स्थापना दिवस समारोह 24 मई 2023 को शाम 4 बजे शासकीय आष्टांग आयुर्वेदिक कालेज इंदौर के सभागृह में आयोजित किया जा रहा है । इस कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्स्कों , वैद्य गोपी वल्लभ भारद्वाज एवं वैद्य चंडीका प्रसाद त्रिवेदी का सम्मान किया जाएगा । एवं प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मंशा के अनुरूप श्री अन्न ( मिलेट्स / मोटे अनाज ) की भारतीय जन मानस में उपयोगिता और उसका आयुर्वेद में महत्व विषय पर डा शिरीश श्रीवास्तव (प्राध्यापक, स्वास्थ्य वृत्त विभाग ) का व्याख्यान होगा । संगठन की स्थापना से आज तक के इतिहास और कार्यो की जानकारी डा लोकेश जोशी एवं डा आर के वाजपेइ के द्वारा दी जाएगी एवं संगठन के इतिहास पर एक लघु वृत्तचित्र (डाक्युमेंट्री फिल्म) का प्रदर्शन भी किया जाएगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंदौर के सांसद शंकर लालवानी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयुवेद कालेज के प्राचार्य डा. ए पी एस चौहान के द्वारा की जाएगी । कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन की जिला शाखा इंदौर द्वारा किया जा रहा है । इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में सांसद निधि से स्वीकृत बोरिंग के लिए भूमि पूजन भी सांसद शंकर लालवानी के कर कमलों द्वारा किया जाएगा ।

टिप्पणियाँ