आन्दंम योग केंद्र के स्थापना दिवस पर योग शिक्षकों का सम्मान

 


इंदौर। योग के क्षेत्र में अग्रणीय हरि ॐ केंद्र जो 50 वर्षों से नि:शुल्क योग का अलख जगा रहे है । इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में हरी ॐ केंद्र द्वारा 25 केंद्र संचालित हो रहे है। छावनी क्षेत्र में 6 वर्षो से चल रहे श्री आन्दंम योग केंद्र का स्थापना दिवस मनाया गया । यहाँ पर सातों दिन अलग अलग योग प्रशिक्षण दिया जाता है। श्री आनन्दम योग केंद्र का कोरोना काल से आॅनलाइन योग प्रशिक्षण भी नियमित दिया जाता है रजनी खेतान द्वारा । छावनी क्षेत्र के करीब 400 परिवार इस केंद्र से जुड़े हुए है । श्री आनंदम योग केंद्र में आयुर्वेद केम्प का डॉक्टर आर के बाजपेयी द्वारा संचालन किया जाता है। इसके अलावा एक्यूप्रेशर माध्यम से भी रोग का इलाज भी किया जाता है ।

आज स्थापना दिवस पर सभी योग शिक्षकों का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर निर्मल महाजन , डॉ आर के बाजपेयी, रजनी खेतान ,इंदु झंवर ,डॉ जोशी, कमलेश सर ,शंकर लड्ढ़ा अन्य सभी प्रशिक्षको का सम्मान अश्विनी शुक्ला एमआईसी मेंबर नगर निगम स्वास्थ विभाग की उपस्थिति में संपन्न हुआ। बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में उपस्तिथ रहे डॉ आरके बाजपेयी व डॉ. निर्मल जी महाजन सर का इस सेवा कार्य में विशेष योगदान रहता है । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती हिमांशी गोयल ने किया एवं आभार केंद्र संचालक शंकर गोयल ने माना।

टिप्पणियाँ