टंट्या भील लीग क्रिकेट स्पर्धा का हुआ जोरदार शुभारंभ

 


महू। टंट्या भील लीग क्रिकेट स्पर्धा आरंभ हुवा। उद्घाटन मैच में चोरड़िया क्रिकेट क्लब ने चोरल डेम क्लब को 8 रन से हराया



 प्रतियोगिता के आयोजक डॉ राम आशीष शुक्ला ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की क्रिकेट प्रतिभाओं को उभारने के लिए क्रिकेट स्पर्धा का आरंभ मांगलिया क्रिकेट मैदान पर किया गया। शनिवार से आरंभ हुई क्रिकेट प्रतियोगिता में 21 से अधिक टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को युवा आयोग के अध्यक्ष डॉ निशांत खरे, राम किशोर शुक्ला, जनपद उपाध्यक्ष बीरबल डावर, लक्ष्मण सिंह सिंगारे ने किया। पहला मैच चौरडिया क्रिकेट क्लब तथा चोरल डेम क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। चोरड़िया क्रिकेट क्लब ने पहले खेलते हुए 8 ओवर में 70 रन बनाएं जवाब में चोरल डेम क्रिकेट क्लब 8 ओवर में मात्र 62 रन ही बना सका।



 आरंभ में अतिथियों ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। डॉ निशांत खरे ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता आयोजन नहीं है बल्कि ग्रामीण क्षेत्र की युवा प्रतिभाओं को निखारना तथा उनमें राष्ट्र भावना जागृत करना है।वे खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभा को पहचान सकेंगे बल्कि बुरी आदतों से दूर रहेंगे ।स्वागत डा राम आशीष शुक्ला, संदीप रितिक तथा संदीप भाटिया आदि ने किया ।संचालन जे बी सिंह ने किया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को दो मैच खेले जाएंगे। 



टिप्पणियाँ