यशवन्त जैन
चंद्रशेखर आज़ाद नगर :- स्वछता सर्वेक्षण 2023 की तैयारी के लिए चन्द्रशेखर आज़ाद नगर एसडीएम सुश्री जानकी यादव ने तहसीलदार जितेंद्र सिंह तोमर ,सीएमओ इक़बाल मनिहार की उपस्तिथि में चन्द्रशेखर आज़ाद नगर के समस्त वार्ड प्रभारियों की बैठक ली । बैठक में स्वछता सर्वेक्षण को लेकर नगर में समस्त वार्डो में साफ सफाई को लेकर एवं नगर की जनता को घरों से गीला, सूखा कचरा , अलग अलग डस्टबीन में रखकर नगर परिषद के कचरा वाहन में डालने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिये।
फ़ोटो 006 स्वछता सर्वेक्षण की तैयारी को लेकर वार्ड प्रभारियों को आवश्यक निर्देश देते एसडीएम सुश्री जानकी यादव।
addComments
एक टिप्पणी भेजें